बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh khan) ने 2023 में एक साथ तीन हिट फिल्में देकर ऐतिहास रच दिया। इस साल उन्होंने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में काम किया और तीनों ही मूवीज में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। मूवी वर्ल्डवाइड 384.21 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही है। इसका निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिली के बैनर तले किया गया था। वहीं, ‘जवान’ को भी इसी बैनर के तले बनाया गया था और ‘पठान’ को वाईआरएफ द्वारा निर्मित किया गया था। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि एक्टर ने किस प्रोडक्शन हाउस के साथ ज्यादा हिट्स दी है।
यूं तो किंग खान ने बॉलीवुड के लगभग हर प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है। लेकिन, जब बात बड़े बैनर की आती है तो इसमें चर्चा वाइआरएफ, धर्मा और रेड चिली की होती है। रेड चिली तो एक्टर का खुद का प्रोडक्शन हाउस है। शाहरुख ने तीनों ही बैनरों के साथ सबसे ज्यादा काम किया है। लेकिन, अब सवाल ये है कि उन्होंने इसमें से किसके साथ सबसे ज्यादा हिट्स दी है तो भी हम आपको बताते हैं।
YRF, धर्मा और रेड चिली, किसके साथ दीं सबसे ज्यादा हिट्स?
बॉलीवुड रेंकर की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा फिल्में ‘रेड चिली’ के साथ की है। इसमें 18 फिल्मों की लिस्टिंग की गई है। वहीं, वाईआरएफ के साथ किंग खान ने 10 और धर्मा के साथ 7 फिल्मों में काम किया। लेकिन, जब तीनों प्रोडक्शन हाउस में सबसे ज्यादा शाहरुख की हिट्स की बात आती है तो इसमें वाईआरएफ टॉप पर आता है फिर करण जौहर का बैनर धर्मा और तीसरे पर रेड चिली।
अब अगर यशराज के बैनर YRF के तले किंग खान द्वारा की गई फिल्मों की बात की जाए तो इसके साथ एक्टर की पहली फिल्म ‘डर’ थी, जिसे 1993 में रिलीज किया गया था। इसके बाद वो DDLJ, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर जारा’, ‘चक दे इंडिया’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘जब तक है जान’, ‘फैन’, ‘मोहब्बतें’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में काम कर अभिनय का लोहा मनवाया। वहीं, धर्मा प्रोडक्शन के साथ शाहरुख ने ‘डुप्लीकेट’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माय नेम इज खान’ और ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
रेड चिली संग की 18 फिल्में, मगर ज्यादातर रहीं फ्लॉप
वहीं, अब बात आती है रेड चिली की तो इसमें 18 फिल्मों के नाम शामिल हैं। इसमें ‘फिर भी दिल ही हिंदुस्तानी’, ‘अशोका’, ‘चलते चलते’, ‘मैं हूं ना’, ‘पहेली’, ‘ओम शांति ओम’, ‘माय नेम इज खान’, ‘रा वन’, ‘डॉन 2’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘दिलवाले’, ‘डियर जिंदगी’, ‘रईस’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘जीरो’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में काम किया।
IMDB की में YRF टॉप पर
बहरहाल, अब अगर आप YRF, धर्मा और रेड चिली के बैनर तले बनी फिल्में पर नजर डालेंगे तो सबसे बड़ी हिट्स एक्टर की वाईआरएफ के साथ दिखेगी, जिसे IMDB की ओर 7.2 रेटिंग दी गई है, जो कि बाकी के दोनों प्रोडक्शन हाउस से ज्यादा है। किंग खान की सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में रेड चिली के साथ रही हैं।