Aryan Khan Clothing Brand Dyavol X Price: बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वो डायरेक्शन में अपना करियर बनाएंगे। आर्यन ने पहली बार पापा शाहरुख को एक ऐड में डायरेक्ट किया। अब वो फिल्म ‘स्टारडम’ का निर्देशन करते हुए नजर आने वाले हैं। इसी बीच अब किंग खान के बेटे को लेकर एक और चर्चा जोरों पर हो रही है। उन्होंने अपना लग्जरी क्लोदिंग ब्रैंड लॉन्च किया है, जिसकी वेबसाइट भी लाइव हो गई है और इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। कपड़ों की कीमत को लेकर इंटरनेट पर बवाल कटा हुआ है। इसकी कीमत ने लोगों के सिर चकरा दिए हैं।

पिछले कुछ हफ्तों पहले से आर्यन खान का क्लोदिंग ब्रैंड लगातार चर्चा में बना हुआ है। शाहरुख खान भी इसके प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे थे। इसका ऐड भी जारी किया गया था। इसका लोगों को भी बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म तो हो गया है मगर लोगों के सपने धरे के धरे रह गए हैं। आर्यन की वेबसाइट लाइव तो हो गई है मगर कोई मीडिल क्लास फैमिली के लोग उस पर कपड़े नहीं खरीद पा रहे हैं। इसकी वजह उनकी कपड़ों की कीमत है। आर्यन के क्लोदिंग ब्रैंड की कीमत इतनी है कि आम लोग तो इसे खरीदने में 100 क्या हजार बार सोचेंगे। ये उनकी पहुंच से बाहर है। लोगों के सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन देखने के लिए मिल रहे हैं।

इतनी है कपड़ों की कीमत

शाहरुख के बेटे की वेबसाइट लाइव होने के बाद कीमतों ने लोगों को हैरान कर दिया। यहां पर 2 लाख में जैकेट, 33 हजार में स्वैटशर्ट, 24 हजार में टी-शर्ट मिल रही है। अब इन कीमतों में तो कपड़े आम लोगों के बस की बात है नहीं ऐसे में बवाल मचना लाज़मी है। अगर इस पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो इस पर लोग मीम्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं। एक ने ‘तेरे नाम’ से सलमान खान की एक क्लिप शेयर की और लिखा, ‘ये कपड़े बेच रहे हैं, जिसकी कीमत मेरी फिल्म से भी ज्यादा है। अच्छे दिन कब आएंगे। कम से कम कुछ करो भाई।’

दूसरे ने ‘हेरा फेरी’ फिल्म की एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें परेश रावल को पैसे चुकाने के लिए 3 दिन का वक्त मिलता है और वो कहते हैं कि 3 दिन का टाइम तो बहुत कम है। कम से कम 30 साल का टाइम दे। इसे आर्यन खान के कपड़ों से जोड़कर ट्विटर पर शेयर किया गया है और लिखा, ‘DyavolX की जैकेट खरीदने के बाद पेमेंट करते समय।’ इसी तरह से लोग सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।