बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने हाल ही में अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू की घोषणा की थी, अब आर्यन बिजनेसमैन भी बन गए हैं। आर्यन ने पहली बिजनेस पार्टनरशिप की घोषणा की है। आर्यन भारत में D’YAVOL ब्रैंड लॉन्च करेंगे। इस वेंचर के लिए आर्यन ने दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी Anheuser-Busch InBev के साथ साझेदारी की है और देश में एक प्रीमियम वोदका का ब्रैंड लॉन्च करेंगे।
आर्यन ने अपने बिजनेस पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ मिलकर D’YAVOL को लॉन्च किया है।
आर्यन खान ने की बिजनेस वेंचर की घोषणा
आर्यन खान ने इंस्टाग्राम पर डायवोल के लॉन्च की घोषणा की। ब्रैंड पहले D’YAVOL वोदका लॉन्च करेगा और फिर बाद में अन्य स्पिरिट्स में कंपनी का विस्तार होगा। बल्गेरियाई में ‘डायवोल’ का मतलब शैतान’ होता है। आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ एक तस्वीर के साथ अपने नए बिजनेस वेंचर की घोषणा की है।
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है।- “इस लाइफस्टाइल लक्ज़री कलेक्टिव की अवधारणा को लगभग 5 साल हो चुके हैं। डी’यावोल आखिरकार यहाँ है …”
आर्यन खान ने अपने निर्देशन की शुरुआत की घोषणा की
आर्यन खान ने कुछ दिनों पहले अनाउंस किया कि उन्होंने एक वेब सीरीज के लिए स्क्रिप्टिंग पूरी कर ली है। प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मुताबिक, आर्यन इसका निर्देशन करेंगे। सीरीज के अगले साल फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।
आर्यन की बहन भी करने वाली हैं डेब्यू
शाहरुख खान की बेटी और आर्यन की छोटी बहन सुहाना खान भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं। सुहाना, जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ में एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं। यह अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और निर्माता बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर की पहली फिल्म भी है। फिल्म का प्रीमियर 2023 में होगा।
‘पठान’ में नजर आने वाले हैं किंग खान
जहां शाहरुख खान के बच्चे करियर में आगे बढ़ रहे हैं वहीं किंग खान भी बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी पठान के साथ होगी, यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।