बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों और अपने स्टाइल से सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। शाहरुख खान अपने अंदाज के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी खूब जाने जाते हैं, लेकिन यह बात शायद ही किसी को पता है कि शाहरुख खान ने आर्यन खान के कारण ही बॉडी व सिक्सपैक एब्स बनाने का फैसला किया था।
इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने ‘कॉफी विद करण’ में किया था। शाहरुख खान ने इस बारे में बताया कि उन्होंने बॉडी बनाने का फैसला आर्यन खान के कारण किया था। इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि आर्यन खान जब 9 साल के थे तो एक लड़की से उनकी इस बात पर लड़ाई हो गई थी कि उसने किंग खान को ‘मोटा’ कह दिया था।
इस बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, “मेरे बेटे को लगता था कि मैं मोटा हूं। इस बात को लेकर उसने एक लड़की को भी पीट दिया था। दरअसल, उस लड़की ने पहले तो मेरे बारे में भला-बुरा कहा, लेकिन आर्यन ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया।”
शाहरुख खान ने किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “उसके बाद उस लड़की ने आर्यन से कहा कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में मैं बहुत ही बदसूरत लग रहा था। आर्यन ने उसकी इस बात पर भी कुछ नहीं कहा। लेकिन जब लड़की ने कहा कि ‘तुम्हारे पापा मोटे हैं’, तो आर्यन ने उसे किक मार दी।”
शाहरुख खान ने चैट शो में बताया कि आर्यन खान की इस हरकत के कारण वह अपने बेटे पर काफी गुस्सा भी हुए थे। लेकिन आर्यन खान ने उनसे कहा, “पापा, ये उसकी गलती नहीं है बल्कि आपकी है। आप मोटे क्यों हैं? आप बदसूरत नहीं हो, आप केबीसी पर भी काफी हैंडसम लगते हो। आप बहुत ही कूल इंसान हो, लेकिन आप मोटे हो।”
बता दें कि शाहरुख खान और आर्यन खान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों ने साथ में फिल्म ‘द लायन किंग’ के लिए वॉइस ओवर भी किया था। वहीं अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि उन्होंने आर्यन खान को घर में शर्टलेस घूमने से सख्त मना किया हुआ है। किंग खान ने बताया कि अगर उनका बेटा घर में रहता है तो उसका टी-शर्ट पहने होना काफी जरूरी है।