आराध्या बच्चन का जन्मदिन भले ही खत्म हो गया है लेकिन उससे जुड़े किस्से अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में आराध्या ने अपना 6वां जन्मदिन मनाया है और सबसे ज्यादा खुश थे बॉलीवुड के बिग-बी यानि अमिताभ बच्चन। बिग-बी ने सोशल मीडिया पर आराध्या की बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस सुपर एक्साइटिंग पार्टी में शाहरुख खान और उनका लाडला बेटा अबराम भी पहुंचा। अबराम की तस्वीर शेयर करते हुए बिग-बी ने लिखा- और जहां तक इस छोटे शैतान की बात है तो इसे “बुढ्ढी के बाल” का कोन चाहिए था। तो हम उसे स्टॉल तक ले गए और उसकी खुशी देखने लायक थी। बिग-बी ने अबराम को जूनियर शाहरुख कहा।
हालांकि अमिताभ को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि एक और मजेदार और दिलचस्प बात अभी बाहर आना बाकी है। जब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट किया तो उन्होंने लिखा- शुक्रिया सर। यह एक ऐसा पल था जो हमेशा उसकी अच्छी यादों में रहेगा। आपको बता दूं कि जब वह आपको टीवी पर देखता है तो उसे लगता है कि आप मेरे पिता हैं। फिल्मों की बात करें तो शाहरुख और अमिताभ कभी खुशी कभी गम और मोहब्बतें जैसी ऐतिहासिक फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
T 2716 – And as for this little bundle .. he wanted the fluffy 'buddhi ka baal' cone .. so we took him to the stall made one for him and the joy of getting it is just priceless .. Abram, jr Shahrukh .. delectable !! pic.twitter.com/8SMF9YsH7p
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 19, 2017
हालांकि पिछले काफी वक्त से दोनों साथ में पर्दे पर नजर नहीं आए हैं लेकिन जहां तक बात अमिताभ बच्चन की है तो वह जल्द ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में पहली बार आमिर खान के साथ नजर आएंगे।
Thank u sir. This is a moment he will always cherish. By the way he thinks u r my ‘papa’ when he sees u on TV. https://t.co/2WUiFPAEWy
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 20, 2017
जहां तक शाहरुख की बात है तो वह आखिरी बार फिल्म जब हैरी मेट सेजल में पर्दे पर नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास खेल नहीं दिखा सकी लेकिन दर्शकों को तो ट्रीट मिल ही गई।
T 2716 – And the birthday girl glows at her celebration .. demure in her new dress .. considerate in sharing her cake .. and the pride of the family .. girls always are ..?? pic.twitter.com/5mNiaipeoq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 19, 2017

