‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर चर्चा में हैं। मूवी को क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म के नए सॉन्ग का टीजर जारी किया गया है। इसके बोल ‘ओ माही ओ माही’ (O Mahi O Mahi) हैं। इसका वीडियो शाहरुख ने शेयर किया है और इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने ‘डंकी’ का असली मतलब बताया है।
शाहरुख खान ने ‘डंकी’ से नए गाने ‘ओ माही ओ माही’ का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘सब पूछते हैं इसलिए बता रहा हूं। डंकी का मतलब है अपनों से दूर रहना…और जब अपने पास हो तो बस लगता है कयामत तक उसके साथ ही रहें। ओ माही ओ माही…सूरज के डूबने से पहले प्यार को महसूस कीजिए।’ गाने के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके बोल दिल को छू लेने वाले हैं। इससे पहले ‘डंकी ड्रॉप 5’ टाइटल से ‘लुट्ट पुट गया’ और ‘निकले थे कभी हम घर से’ को रिलीज किया गया था। अब ‘ओ माही’ को दर्शकों को इंतजार है। इस गाने की रिलीज डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
‘डंकी’ 2023 का शाहरुख का तीसरा धमाका
आपतो बता दें कि शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हुआ है। इस साल रिलीज होने वाली ‘डंकी’ उनकी तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘पठान’ और ‘जवान’ को रिलीज किया गया था। ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ और ‘जवान’ ने 1150 करोड़ का बिजनेस किया था। उनकी ये दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं। ऐसे में अब फैंस को उनकी ‘डंकी’ से काफी उम्मीदे हैं। इसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
प्रभास की ‘सालार’ से होगी टक्कर
गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर प्रभास की ‘सालार’ के साथ देखने के लिए मिलने वाली है। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। इसका ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है।