बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता फैंस के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मजेदार बात भी करते हैं। अपने हालिया सेशन #AskSRK में उन्होंने लोगों से हर मामले पर बात की। खैर, चर्चा में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग से जुड़ा अपडेट आ गया। आइए जानते हैं कि इशारों-इशारों में शाहरुख ने फिल्म से जुड़ा कौन-सा बड़ा अपडेट दे दिया।
शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि शाहरुख सर लड़की को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए? इसका जवाब किंग खान ने मजाकिया अंदाज में दिया। इसके जवाब में उन्होंने लिखा, ‘मेरा गाना ट्राय कर।’ इसके अलावा, शाहरुख खान से एक यूजर ने पूछा क्या आप अपने बेटे आर्यन खान की निर्देशित फिल्म में नजर आ सकते हैं। इसके जवाब में किंग खान ने कहा, ‘अगर वह मुझे बर्दाश्त कर सकता है, तो। और मेरे नखरे भी उठाने पड़ेंगे।
बॉलीवुड में खान तिकड़ी की चर्चा खूब चलती है। एक फैन ने शाहरुख से कहा कि वह सलमान के बारे में कोई एक शब्द लिखे। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘बेस्ट भाई। मैं उससे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।’
किंग पर शाहरुख ने क्या दिया अपडेट?
एक यूजर ने शाहरुख से सवाल किया, पठान में लोगों ने कुर्सी की पेटी बांध ली थी, जवान में आपने कहा था कि बैंडेज बांध लो। अब किंग फिल्म के लिए क्या करना होगा। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, अब सब खुल्ला छोड़ दो। शाहरुख का यह कमेंट किंग फिल्म से जुड़ा तेजी से वायरल हो रहा है। इससे लोगों को अंदाजा लग गया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म और ज्यादा धमाकेदार होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan मन्नत में नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, सामने आई सेलिब्रेशन लोकेशन
किंग मूवी के जरिए सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें एक बार फिर शाहरुख और दीपिका की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक्स पर लगातार फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। आज उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘वहां है।’ यह वायरल हो रहा है और इसके बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शाहरुख के बर्थडे के दिन किंग से उनका पहला लुक आधिकारिक तौर पर जारी किया जा सकता है।
