Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए पिछला साल यानी कि 2023 काफी बेहतरीन रहा। 2018 के बाद एक्टर का 2023 में धमाकेदार कमबैक रहा। उन्होंने एक साल में तीन ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ हिट फिल्में दीं। उनकी ये तीनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं और 2023 इन्हीं के साथ किंग खान के लिए कमाल का रहा। ऐसे में अब उन्हें न्यूज18 के कार्यक्रम में इंडियन ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने एक भारतीय होने पर गर्व जताया साथ ही इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है।

शाहरुख खान ने न्यूज 18 के कार्यक्रम में भारतीय होने पर कहा, ‘मैं खुद को ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ नहीं मानता। मुझे लगता है कि मैं गुजरे सभी वर्षों का भारतीय रहा हूं। मैं आने वाले सभी वर्षों के लिए भी भारतीय रहूंगा। मैं वास्तव में सर्वयुगीन भारतीय हूं।’ एक्टर ने कहा, ‘आपमें से बहुत सारे लोग मेरी फिल्में देखने आए। आप में से कुछ को शायद ये पसंद भी न आई हों, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अंदर से आप मेरा और मेरे परिवार का समर्थन करने के लिए वहां आए होंगे। मैं आपको नमन करता हूं और मेरे परिवार को खुशियों से नवाजने और मुझे एक बार फिर स्टार बनाने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।’

इसके साथ ही शाहरुख खान ने फ्लॉप फिल्मों को लेकर कहा कि कुछ वक् पहले तक बैक टू बैक उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। फिल्म एनालिस्ट के मुताबिक उनका करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था। किंग खान आगे बताते हैं कि उनकी निजी जिंदगी में भी काफी उथल-पुथल मची हुई थी। एक्टर का मानना है कि इन हालातों ने उन्हें मजबूत तो बनाया साथ ही जिंदगी की बहुत बड़ी सीख भी दी।

शाहरुख खान ने दिया 2500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस

बहरहाल, अगर शाहरुख खान के साल 2023 के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डाले तो पिछले साल उनकी पहली फिल्म ‘पठान’ रिलीज की गई थी, जिसने कुल 1050 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, इसके बाद ‘जवान’ को रिलीज किया गया, जिसने 1150 करोड़ का बिजनेस किया। फिर साल के अंत में किंग खान की तीसरी और साल की आखिरी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज हुई, जो 20 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही। ऐसे में तीनों फिल्मों का कुल आंकड़ा देखा जाए तो उन्होंने एक साल में 2500 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस महज तीन फिल्मों से दे दिया।