Aryan Khan Drugs Case: आईआरएस समीर वानखेड़े ने शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान संग हुई चैट रिवील की है। आर्यन खान 26 दिनों तक जेल में रहे थे और वो दिन किंग खान के लिए काटने मुश्किल हो गए थे। इसका खुलासा समीर वानखेड़े की कथित चैट से हुआ है, जिसमें शाहरुख खान ने उन्हें कई मैसेज भेजे थे और उनके बेटे का ध्यान रखने को कहा था।

समीर वानखेड़े पर इन दिनों विवाद चल रहा है और उन पर शाहरुख खान से 25 करोड़ मांगने का आरोप भी लगा है, खबरों के मुताबिक 18 करोड़ में डील फाइनल हुई थी। समीर वानखेड़े ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की चैट भी शेयर की है जिसमें एक्टर बार-बार कह रहे थे कि जेल में उनके बेटे आर्यन का ध्यान रखना और उसपर नरमी बरतना।

शाहरुख खान ने अपनी चैट में क्या लिखा है?

शाहरुख खान ने एक मैसेज में लिखा था, ”मैं कोशिश करूंगा कि आर्यन ऐसा इंसान बनेगा जिसपर मुझे और आपको गर्व होगा, यह घटना उसकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट बनेगी। इस देश को ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है, जो देश को आगे ले जा सकें। आपको सपोर्ट और दयालु व्यवहार के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।

एक मैसेज में एसआरके ने लिखा, ”मैं आपसे पर्सनली मिलने आऊंगा, ताकि मैं आपको गले लगा सकूं। मदद की कोशिश के लिए शुक्रिया मैं आपका आभारी रहूंगा।”

वहीं एक मैसेज में शाहरुख टूटते दिख रहे हैं, एसआरके लिखते हैं, ”मैं आपसे भीख मांगता हूं मेरे बेटे को घर भेज दो, उसे जेल में मत रखो। वो टूट जाएगा, उसकी आत्मा तबाह हो जाएगी। आपने वादा किया था आप मेरे बेटे को सुधारोगे उसे वहां नहीं भेजेंगे जहां से वो टूटकर वापास आए। उसकी कोई गलती नहीं है, उन स्वार्थी लोगों के लिए आप उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हो। मैं उन लोगों के पास जाकर भी भीख मांगूगा कि कुछ न करें, मैं पावर से जो कर सकूंगा करूंगा, मैं किसी के आगे हाथ जोड़ने से पीछे नहीं हटूंगा, लेकिन प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो, आप भी दिल में जानते हैं कि ये ज्यादा हो गया है, एक पिता के तौर पर मैं आपसे भीख मांगता हूं।

एक मैसेज में शाहरुख लिखते हैं, मैं नम्र और दयालु इंसान हूं समीर, मेरा परिवार टूट जाएगा। एक पिता दूसरे पिता से दरख्वास्त कर रहा है, मैं नम्र और दयालु इंसान हूं समीर, मेरा विश्वास करो। उसके साथ नम्र रहें और मेरे बेटे को घर आने दें, इससे ज्यादा मैं आपसे क्या कहूं। पूरे मामले में आपने मेरा व्यवहार देखा है। आपने जो कहा मैंने किया, कभी खिलाफ नहीं गया, आपने कहा आर्यन को बेहतर इंसान बनाना चाहते हो मैंने भरोसा किया, मैंने जांच में पूरा सहयोग किया बेटे की कोई मदद नहीं की। मीडिया में भी कुछ नहीं कहा, मुझे आप पर पूरा भरोसा है, आप मेरी बेटी से बात कर सकते हैं।”

मेरा बेटा भटक गया है- शाहरुख

एक मैसेज में शाहरुख खान ने लिखा, ”अपने लोगों से कहिए भगवान के लिए थोड़ा धीरे चलें। मैं आपसे वादा करता हूं आने वाले समय में आपके साथ खड़ा रहूंगा, आपको जो हासिल करना है उसमें आपकी मदद करूंगा। इतना तो आप मुझे जानते हैं कि मैं ये पूरा जरूर करूंगा। मैं अपने बेटे के लिए आपसे भीख मांग रहा हूं प्लीज मुझपर और मेरे परिवार पर रहम करिए। हम सिंपल लोग हैं बस मेरा बेटा थोड़ा भटक गया है, लेकिन किसी सख्त अपराधी की तरह वो जेल में रहना नहीं डिजर्व करता है, ये आप भी जानते हैं। थोड़ा रहमदिल बनिए, आपके आगे मैं गिड़गिड़ा रहा हूं।

एक मैसेज में लिखा है, ”क्या मैं आपसे एक मिनट के लिए बात कर सकता हूं, मैं जानता हूं ऑफिशियली यह सही नहीं है लेकिन पूरी तरह से गलत भी नहीं, मैं एक पिता की तरह आपसे बात करना चाहता हूं।”

शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की कथित चैट

शाहरुख ने आगे लिखा, मेरे बेटे को सीख मिल गई, आपने जो कहा मैंने वो किया, वो अपने फ्यूचर के लिए मेहनत करेगा। प्यार और केयर के लिए शुक्रिया, इतनी रात में मैसेज करने के लिए क्षमा चाहता हूं, लेकिन एक पिता के तौर पर इस वक्त जागना लाजमी है।”

बिना ईमान खोए करिए मदद- शाहरुख

शाहरुख ने लिखा, एक लॉ ऑफिसर के तौर पर आप बिना ईमान खोए हमारी मदद कर सकते हैं तो प्लीज करिए, मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा। हमारा परिवार बिना किसी निगेटिव इमेज के उसे घर लाना चाहता है, ये उसके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा। पिता के रूप में आपसे मैं यही अनुरोध कर सकता हूं। आपका शुक्रिया।

वहीं एक मैसेज में शाहरुख खान ने लिखा, मेरे बेटे को राजनीति में मत फंसाइए, वो इसका हिस्सा नहीं है ये आपको भी पता है। उसकी गलती ना के बराबर है, उसे समझाने की जरूरत है, आपने कहा था कि उसे बेहतर इंसान बनाने के लिए हम लीगल तरीके से चीजें करेंगे, लेकिन मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं मेरे पास ऐसी कोई चीजें नहीं है जो आपके हित में नहीं हैं। मैं हाथ जोड़कर गुजारिश कर रहा हूं मेरे बेटे को किसी तरह की पॉलिटिक्स में मत फंसाइए प्लीज।

शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की कथित चैट

शाहरुख खान ने आगे मैसेज किया कि मेरे बेटे पर ऐसे आरोप न लगाएं जो उसने किया नहीं है, अपने हित के लिए मेरे बेटे को न फंसाया जाए मैं एक पिता के तौर पर ये लिख रहा हूं। उस चीज की सजा बेटे को न दें जो उसने किया भी नहीं है।

मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है- शाहरुख

शाहरुख ने एक मैसेज में लिखा, मेरे बेटे को जानबूझकर फंसाया जा रहा है, मैं आपसे भीख मांगता हूं हम लोगों के लिए यह बड़ी बात है, मैं किसी से बात नहीं कर रहा हूं, मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैंने तो लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वो मेरी तरफ से कोई स्टेटमेंट न दें। मैं जब बोलूंगा तो सच्चाई बताऊंगा, बताऊंगा कि मैंने क्या क्या किया है, लेकिन उसमें कहीं आपकी छवि खराब नहीं करूंगा, ये मैं कसम खाकर कह रहा हूं। भीख मांग रहा हूं, मेरा बेटा इन सबमें शामिल नहीं है, उसे बख्श दें।

समीर वानखेड़े पर CBI ने लगाया 25 करोड़ मांगने का आरोप

CBI के केस में समीर वानखेड़े पर आरोप लगा है कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की मांग की थी। पैसों की डील की जानकारी केपी गोसावी को मिली थी, जिसकी सेल्फी आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी।

(ये शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की कथित चैट है, जिसकी सत्यता का दावा जनसत्ता नहीं करता है।)