शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को बोलबाला इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को 16 दिन हो चुके हैं और मूवी ने भारत में 532 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ‘जवान’ की सफलता के बाद किंग खान ने छोटे बेटे अबराम के साथ जाकर लाल बागचा राजा का आशीर्वाद लिया था। इसके बाद अब वो फैंस के साथ बातचीत के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आए और उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान एक यूजर ने उनके बेटे अबराम का रिएक्शन जानने के लिए कमेंट किया।
दरअसल, शाहरुख खान बीते दिन ‘आस्क एसआरके’ सेशन के लिए लाइव आए थे। इसी बीच फैंस ने उनसे काफी मजेदार सवाल किए। लेकिन इस दौरान फैंस द्वारा पूछे गए कई सवालों में एक सवाल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस बातचीत के दौरान एक फैन ने एसआरके से सवाल किया, ‘आपके छोटे बेटे अबराम को ‘जवान’ कैसी लगी?’ इस सवाल का एक्टर ने फौरन जवाब दिया। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक सीन है, जिसे देखकर अबराम काफी खुश हुआ।
फैन के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘बाप-बाप होता है…!! नहीं नहीं मजाक कर रहा हूं। फिल्म में मेरा एक फाइट सीक्वेंस में मैं एक लम्बे आदमी के साथ लड़ रहा हूं। अबराम को ये सीन काफी पसंद आता है। अबराम को फिल्म के क्लाइमेक्स का सीन काफी अच्छी लगा है।’
अबराम की वजह से की थी ‘जवान’
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने ‘जवान’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि उन्होंने छोटे बेटे अबराम की वजह से ये फिल्म की थी। एक्टर ने बताया था कि वो कमबैक करने में डर रहे थे। फिल्म उनके बड़े बेटे आर्यन ने कहा कि अबराम ने उनका स्टारडम नहीं देखा है। सुहाना ने भी इसे महसूस किया है। उस वक्त काफी फिल्में हिट हो रही थीं। लेकिन, अबराम ने पापा का स्टारडम नहीं देखा है। हालांकि, वो जानता है कि पापा शाहरुख काफा बड़े स्टार हैं। लेकिन किंग खान का स्टारडम महसूस नहीं किया है। आर्यन ने पापा को सलाह दी कि इसलिए शाहरुख को अपनी अगली पांच फिल्मों में जमकर मेहनत करनी होगी।
