बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री पर राज़ कर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया और आज दुनिया उनकी दीवानी बन चुके हैं। शाहरुख खान 3 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मों में एक्टिव हैं और अब शाहरुख खान ने बताया कि वो मरते दम तक एक्टिंग करना चाहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा किया है कि वो फिल्म के सेट पर भी अपनी जान देना चाहते हैं।
शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में हाल ही में सम्मानित किया गया। एक्टर को पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड दिया गया। इस फेस्टिवल में उनकी मशहूर फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग भी हुई। शाहरुख खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू भी दिया था, जिसका वीडियो अब सामने आया है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो कब तक एक्टिंग करेंगे तो एक्टर ने कहा जब तक वो जिंदा हैं, तब तक काम करते रहेंगे।
एंकर ने पूछा कि क्या आप हमेशा एक्टिंग करेंगे? जवाब में शाहरुख खान ने कहा, ”मरते दम तक, मेरी जिंदगी का सपना है कोई एक्शन कहे और मैं मर जाऊं, वो कहे- कट, मैं नहीं उठूंगा। वो कहे कम ऑन उठो कट हो गया और मैं नहीं उठूंगा, क्योंकि आप सबने कहा ओके।”
शाहरुख खान ने कहा- ”हां मैं हमेशा अभिनय करना चाहता हूं। मैं कोई सीरियस एक्टर नहीं हूं, जिसने कुछ ऐसा अमेजिंग इंटर्नलन चीज एक्टिंग में हासिल कर ली जो मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं। मैं बस इसे सेलिब्रेट करना चाहता हूं।”

शाहरुख खान ने इस दौरान फिल्म जीरो के बाद लिए ब्रेक पर भी बात की। एक्टर ने बताया कि वो बहुत समय से एक्शन मूवी करना चाहते थे। कोविड के दौरान उनके पास एक्शन फिल्मों का ऑफर आया। उन्होंने पहले पठान और फिर जवान जैसी एक्शन फिल्में की और ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं।