Shahrukh Khan and Gauri Khan: शाहरुख खान और गौरी खान की प्रेम कहानी  बी-टाउन में काफी चर्चित है। सुपरस्टार बनने से पहले ही शाहरुख खान ने गौरी ने ब्याह कर लिया था। शादी के 27 सालों के बाद किंग खान ने अपने हनीमून से जुड़ा दिलचस्प राज खोला है। शाहरुख ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान बताया कि वह गौरी को पेरिस बोलकर दार्जिलिंग लेकर गए थे। दरअसल शो के होस्ट विक्की कौशल ने गौरी-शाहरुख की एक तस्वीर दिखाई थी, जिसके बाद किंग खान ने इस राज से पर्दा हटाया।

शाहरुख खान ने कहा, ”यह मेरी पसंदीदा तस्वीर है। जब मेरी शादी हुई थी, मैं बहुत गरीब था और गौरी एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती थी। जैसा कि सभी लोग करते हैं मैंने भी वादा किया था कि शादी के बाद मैं पेरिस लेकर जाऊंगा और तुम्हें एफिल टॉवर दिखाऊंगा। बेशक यह सब झूठ था क्योंकि मेरे पास पैसे ही नहीं थे और न ही मेरे पास फ्लाईट के टिकट थे। मैंने किसी तरह से उसे तैयार कर लिया था।” शाहरुख ने आगे कहा, ”आखिरकार, हम दार्जिलिंग फिल्म ‘राजू गया जेंटलमैन’ के गाने के शूट के लिए गए। मैं उसे पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ले गया। ये हमारा हनीमून है, शादी के 20-30 दिनों के बाद।”

Shah Rukh Khan, Gauri Khan, shah rukh khan on honeymoon with gauri, shah rukh khan
शाहरुख खान और गौरी खान।

बता दें कि शाहरुख खान की 18 साल में गौरी से एक पार्टी में मुलाकात हुई थी। वह उनके साथ डांस करने वाली पहली लड़की थीं। 25 अक्टूबर 1991 को गौरी-शाहरुख शादी के बंधन में बंधे थे। कपल वर्तमान में तीन बच्चों अबराम, सुहाना और आर्यन के माता-पिता हैं। एक्टिंग से अलग गौरी ने अपने लिए करियर चुना है। शाहरुख खान जहां हिंदी सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार हैं, तो वहीं गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर हैं। गौरी खान एक फिल्म प्रोड्क्शन की भी मालकिन हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)