शाहरुख खान अपने फैन्स के लिए आए दिन कुछ न कुछ नया करते हैं। शाहरुख आए इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल प्लैटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। इसके चलते अपनी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में शाहरुख ने अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर इंटरएक्ट किया। इस दौरान शाहरुख के फैन्स ने उनसे जो-जो और जैसे सवाल पूछे शाहरुख ने उन सभी सवालों का जवाब दिया। शाहरुख से किसी ने पूछा सलमान खान के लिए आप एक शब्द जो कहना चाहें- तो शाहरुख ने जवाब में कहा ‘ब्रो’।

इसके अलावा एक यूजर ने पूछा सर आप अबी भी इतने फिट कैसे हैं तो ऐसे में शाहरुख ने कहा- ‘मैं स्मोक नहीं करता, 10 घंटे सोता हूं इसे जिंदगी में बनाए रहता हूं और झूठ तो कभी नहीं कहता।’ अब शाहरुख के एक फैन ने इस दौरान पूछा कि ‘सर आपने इतनी जल्दी शादी क्यों कर ली।’ ऐसे में शाहरुख ने अपने जवाब में स्वीट सा आन्सर लिखा, ‘भाई लव और लक कभी भी आ जाते हैं, तो गौरी के साथ ये दोनों आ गए।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘जीरो’ में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी होंगी। इस फिल्म का अभी तक एक टीजर सामने आया है। टीजर में शाहरुख हमको तुमपे प्यार आया, गाने पर डांस कर रहे हैं। फिल्म में एक और गाना है जिसमें शाहरुख खान के साथ सलमान खान भी डांस करते दिख रहे हैं। बता दें, इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/