शाहरुख खान के मुंबई स्थित बंगले मन्नत का इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा है और जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता, शाहरुख फिल्म निर्माता वाशु भगनानी की बिल्डिंग पूजा कासा में शिफ्ट हो गए हैं। वाशु के बेटे जैकी की पत्नी रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में शाहरुख के अपने पड़ोसी होने की बात कही थी।
रकुल भी पूजा कासा बिल्डिंग में रहती हैं और उनकी बिल्डिंग शाहरुख के घर के काफी करीब है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि शाहरुख उनकी बिल्डिंग में शिफ्ट हो रहे हैं, तो उनका रिएक्शन ऐसा था।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रकुल ने कहा, “मैं शाहरुख सर की इतनी बड़ी फैन हूं कि मैंने जैकी से कहा था कि जब भी कुछ करना हो घर पर, उनको किसी से बात करनी हो, मुझे भेज देना, मैं वहां जाना चाहती हूं।” उन्होंने आगे बताया कि जब शाहरुख उस बिल्डिंग में आए, तब वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और इस बात से काफी नाराज थीं कि जैकी अकेले ही शाहरुख का स्वागत करने गए। उन्होंने कहा, “जब वह शिफ्ट हुए, तब मैं ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग कर रही थी, इसलिए मुझे बहुत बुरा लगा कि जैकी अकेले वहां गए।”
यह भी पढ़ें: शादी के 14 साल बाद सेलिना जेटली के जीवन में आईं दिक्कतें, पति पीटर हाग के खिलाफ दर्ज कराया घरेलू हिंसा का मामला
रकुल ने आगे बताया, “मैंने जैकी से कहा कि अगर कोई बल्ब काम नहीं कर रहा हो या बिजली की दिक्कत हो, तो मुझे भेज देना, मुझे उनसे मिलने का मौका मिलेगा।” उन्होंने बताया कि बाद में वह स्टार से डिनर पर मिलीं और वो बहुत ही अच्छे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Ticket to Finale: टिकट टू फिनाले की रेस में पीछे रह गए अमाल मलिक, इन 4 कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी
बता दें कि शाहरुख इस साल की शुरुआत में मन्नत छोड़कर पूजा कासा स्थित चार मंजिला अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे। शाहरुख अगले कुछ सालों तक यहीं रहेंगे और बताया जा रहा है कि वे 25 लाख रुपये से ज़्यादा किराया दे रहे हैं। शाहरुख जिस प्रॉपर्टी में रह रहे हैं, उसकी अनुमानित कीमत 8.5 करोड़ रुपये है।
