शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। इसे अब 2 जून नहीं बल्कि 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसी बीच एक्टर ने ट्विटर पर #Asksrk सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने फैंस के ढेरों सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के महंगे क्लोदिंग ब्रांड को लेकर भी सवाल किया गया, जिसका किंग खान ने बड़े ही सलीके से जवाब देकर नेटिजन्स की बोलती बंद कर दी।
दरअसल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने हाल ही में अपने लग्जरी क्लोदिंग ब्रैंड D’Yavol X को लॉन्च किया है। इसकी वेबसाइट लाइव होते ही बवाल मच गया था। कपड़ों की कीमत देखकर लोगों का सिर चकरा गया था। इस ब्रैंड की कीमत हजारों और लाखों में थीं, जिसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन दिए थे और फनी मीम्स भी शेयर किए थे। ऐसे में अब बेटे के महंगे ब्रैंड को लेकर एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस पर #Asksrk सेशन में जवाब दिया।
शाहरुख ने यूजर को दिया मजेदार जवाब
मामला कुछ ऐसे था कि इस सेशन के दौरान एक यूजर ने आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रैंड को लेकर ट्वीट किया और लिखा, ‘ये D’Yavol X के जैकेट थोड़ा सा 1000- 2000 वाले भी बना दो…वो वाले खरीदने में तो घर चला जाएगा #AskSRK’, अब किंग खान ने इसका बड़े ही सलीके से जवाब दिया और लिखा, ‘ये D’Yavol X वाले लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे… कुछ करता हूं..!!’ इसके बाद तो इस कमेंट्स की झड़ी लग गई और लोग खूब रिएक्शन भी देने लगे।
हजारों और लाखों में है D’Yavol X ब्रैंड के कपड़ों की कीमत
शाहरुख के बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रैंड D’Yavol X की कीमत हजारों और लाखों में है, जिसके बारे में आम आदमी तो छूना तो दूर सोच भी नहीं सकता है। इस ब्रैंड की साइट लाइव होते ही कीमत को लेकर काफी बवाल मचा था। इसकी कीमतों ने सबको हैरान ही कर दिया था। यहां पर जैकेट 2 लाख में , स्वैटशर्ट 33 हजार में और टी-शर्ट 24 हजार में मिल रही हैं। ऐसे में इस पर कई यूजर्स ने रिएक्शन भी दिए थे। एक ने लिखा था कि ‘ये कपड़े बेच रहे हैं, जिसकी कीमत मेरी फिल्म से भी ज्यादा है। अच्छे दिन कब आएंगे। कम से कम कुछ करो भाई।’ यहां तक कि इस पर खूब मीम्स भी बने थे, जिन्हें देखकर तो आप अपने पेट पकड़ने पर भी मजबूर हो जाएंगे।