बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और एक्टर शाहरुख खान की जोड़ी फिल्म ‘डॉन’ में देखने को मिली थी। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था। लेकिन प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही शाहरुख खान ने एक्ट्रेस से पूछा था कि क्या वह उनके जैसे हिंदी फिल्म स्टार से शादी करेंगी? हालांकि, शाहरुख खान का एक्ट्रेस से यह सवाल मिस इंडिया प्रतियोगिता से जुड़ा हुआ था। उनके इस सवाल को लेकर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी जबरस्त अंदाज में जवाब दिया था।
मिस इंडिया प्रतियोगिता के दौरान शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा से सवाल किया, “कल्पना कीजिए कि अगर इनमें से किसी से आप शादी करतीं तो वो कौन होता? अजहर भाई की तरह एक भारतीय स्पोर्ट्सपर्सन, जो आपको विश्वभर की सैर कराए। आपके देश को गर्व कराए और आपको भी गर्व से प्रफूल्लित कर दे।”
शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा से किये गए सवाल में आगे कहा, “या स्वारोवस्की जैसे एक बिजनेस मैन से शादी करेंगी, जो आपको खूबसूरत गहने और नेकलेस पहनाए, और आपको कभी भी अपने घर के लिए दोबारा झूमर नहीं खरीदना पड़ेगा। या मेरे जैसे एक हिंदी फिल्म स्टार से शादी करेंगी, जिसके पास आपसे मल्टिपल च्वॉइस क्वेश्चन पूछने के अलावा और कुछ नहीं है।”
प्रियंका चोपड़ा से सवाल करते हुए शाहरुख खान ने आगे कहा, “और आप उत्तर दें, उसके पहले ही मैं आपको बता दूं कि आपका जो भी जवाब होगा, इससे आपके लिए मेरे मार्क्स बिल्कुल प्रभावित नहीं होंगे। और मैं इस बात को भी दावे से कह सकता हूं कि स्वारोवस्की और अजहर भाई भी बुरा नहीं मानेंगे।”
शाहरुख खान की इस बात का जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “अगर मुझे इनमें से किसी को चुनना पड़ता तो शायद मैं एक इंडियन स्पोर्ट्सपर्सन को चुनती। क्योंकि जब वह घर आते या मैं घर आती तो मैं उनके समर्थन के लिए मौजूद रहती और कहती कि मुझे उनपर बहुत गर्व है, जैसा कि पूरे भारत को है। ”
प्रियंका चोपड़ा ने अपने जवाब में आगे कहा, “यह कहने के लायक होती कि देखो आपने अपना बेस्ट किया है और आप बेस्ट हो। और मुझे अपने पति पर सबसे ज्यादा गर्व होगा अगर वह मेरे देश को उनपर गर्व कराएंगे।”