शाहरुख खान फिल्मों के साथ ही अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। 2023 में एक साथ तीन हिट देने के बाद 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आई, जिसमें वो लीड रोल में नजर आए हों। लेकिन, साल के आखिरी में उनकी फिल्म ‘मुफासा’ रिलीज हुई, जिसमें एक्टर ने केवल अपनी आवाज दी थी। इसमें उन्होंने एक्ट नहीं किया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इसी बीच अब किंग खान का एक वीडियो वयरल हो रहा है, जिसमें वो सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापनों को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने कहा कि इससे सरकार को अच्छा खासा रेवेन्यू मिलता है। इसलिए वो इसे बैन नहीं कर रहे हैं।
दरअसल, शाहरुख खान का सॉफ्ट ड्रिंक वाला इंटरव्यू काफी पुराना है। ये साल 2006 का है, जो कि अब वायरल हो रहा है। इस दौरान बातचीत में एक्टर ने अपील करते हुए कहा था कि अगर ये ड्रिंक्स इतने ज्यादा नुकसानदेह होते हैं तो इन पर बैन लगाया जाए। क्योंकि उस समय कई लोगों का मानना था कि ये बच्चों के लिए काफी हानिकारक होते हैं। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान किंग खान से इसे लेकर सवाल किया गया था कि वो ऐसे उत्पादों को बढ़ावा क्यों देते हैं, जो नुकसानदेह होती है?
सॉफ्ट ड्रिंक्स का विज्ञापन ना करने की गुजारिश पर शाहरुख खान ने कहा था कि वो अपील करेंगे कि इस तरह के प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया जाए। उन्होंने कहा था कि वो अपील करेंगे कि इसे देश में बिकने ना दिया जाए। एक्टर ने कहा कि अगर सभी को लगता है कि ये बच्चों के लिए बुरा है तो इसे बैन करने की अपील करें। उन्होंने धूम्रपान को लेकर भी कहा कि ये बुरा है और देश में सिगरेट का उत्पादन ना होने दिया जाए। शाहरुख फिर से कहते हैं कि अगर लगता है कि कोल्ड ड्रिंक्स खराब है तो उसका उत्पादन ना होने दें। उन्होंने सलाह दी की अगर ये देश लोगों को जहर दे रहा है तो इसे भारत में बंद कर दिया जाए।
शाहरुख खान ने दिया रेवेन्यू का तर्क
इसके साथ ही शाहरुख खान ने अंत में ये भी तर्क दिया कि सरकार ऐसी चीजों को क्यों नहीं रोकती है। उन्होंने कहा कि इन सब चीजों से रेवेन्यू मिलता है। किसी प्रोडक्ट को इस वजह से नहीं रोका जाता है कि ये सेहत के लिए हानिकारक है। क्योंकि सभी जानते हैं कि इससे रेवेन्यू आता है। एक्टर ने अंत में विज्ञापन करने को लेकर कहा कि उनका पैसा ना रोका जाए। वो एक अभिनेता हैं और ये उनका काम है। उन्होंने अंत में एक और चीज साफ की कि अगर लोगों को लगता है कि ये प्रोडक्ट ठीक नहीं है तो इसे तुरंत रुकवा देना चाहिए। उनको कोई आपत्ति नहीं है।
बहरहाल, अगर शाहरुख खान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो आखिर बार 2023 में फिल्म ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ में नजर आए थे। इसके बाद अब वो फिल्म ‘किंग’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 2024 में उनकी बतौर लीड एक्टर कोई फिल्म तो नहीं आई लेकिन, ‘मुफासा’ में अभिनेता ने अपनी आवाज दी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।