Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के रिलीज में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और एक्टर अपने ट्रेडमार्क अंदाज में फैंस के सवालों का जवाब देने के लिए ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट किया। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा भी हैं और जब उनके एक फैन ने पूछा कि क्या वो नयनतारा मैम पर फिदा नहीं हुए तो किंग खान ने ये कहते हुए फैन को चुप करा दिया कि वो दो बच्चों की मां हैं।

ट्विटर पर शाहरुख के फैन ने पूछा, “नयनतारा मैम पे लट्टू हुए या नहीं?” जवाब में किंग खान ने कहा, “चुप करो! दो बच्चों की माँ हैं वो!! हा हा।”

Shahrukh khan ASK SRK: शाहरुख खान से शख्स ने पूछा- आपकी बिजली का बिल कितना आता है? किंग खान ने दिया मजेदार जवाब

नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने पहले संकेत दिया था कि शाहरुख और नयनतारा फिल्म में रोमांटिक पार्टनर की भूमिका निभाएंगे।

एक अन्य ट्वीट में उनके एक फैन ने पूछा कि लड़की को कैसे इम्प्रेस कर सकते हैं, जिसपर शाहरुख नाराज हो गए। दरअसल उसने लिखा था, “सर जी लड़की कैसे पटाएं कुछ टिप्स दीजिए ना। फैन द्वारा पटाना वर्ड यूज करने पर शाहरुख निराश हुए और लिखा, “पहला सबक ये ‘पटाना पटाना’ मत बोलो अच्छा नहीं लगता।”

Jawan: शाहरुख खान ने शेयर किया ‘जवान’ का नया पोस्टर, नयनतारा और विजय सेतुपति संग SRK का ब्रैंड न्यू अवतार

एक अन्य फैन ने अपनी स्थिति बताते हुए कहा कि उसकी मंगेतर जवान देखने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि वह मानती है कि वह उसका जवान तो वो है तो वो शाहरुख को क्यों देखे? शाहरुख ने जवाब दिया, “ठीक है भाई तुम उसी की सुन लो। किसी और की पिक्चर की कहानी सुन लेना….पूछना अगली देखेगी क्या…उसका नाम डंकी है…या फिर तुम डंकी भी लगते हो??!” शाहरुख खान के इस जवाब से फैंस बेहद खुश हुए और किंग खान के विटी अंदाज पर एक बार फिर फिदा हो गए।

जवान में शाहरुख खान के साथ प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण सहित कई महिला कलाकार हैं। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, “फिल्म में महिला सशक्तिकरण पर एक मजबूत दृष्टिकोण है… उनका सम्मान कैसे करें और उनके लिए कैसे खड़े हों।”

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद अब रणवीर सिंह निभाने जा रहे हैं ‘डॉन’ का किरदार, पोस्ट शेयर कर बोले- उनकी विरासत को आगे ले जाना…

एटली द्वारा निर्देशित और विजय सेतुपति अभिनीत जवान, 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।