शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का हाल ही में फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी होंगी। फिल्म में शाहरुख एक अलग भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के नाम के सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर शहरुख और उनकी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। जहां ‘जीरो’ के टीजर को देख कर शाहरुख के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं ट्विटर पर फिल्म को लेकर कुछ लोगों के फनी रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं।

एक यूजर लिखता है, ‘कैसे बुरे दिन आ गए शाहरुख सर के, राजपाल यादव की मूवी छीननी पड़ रही है।’#Zero। एक यूजर लिखता है, ‘शाहरुख की नेक्स्ट मूवी का टाइटल है zero। आशा है, फिल्म बनाने से पहले राहुल गांधी से बायोपिक बनाने का कॉपीराइट ले लिया होगा।’ वहीं एक यूजर लिखता है, ‘पदमावती पर फैसला आने के बाद, शाहरुख ने अपनी फिल्म का नाम ZERO रख दिया। ताकि सेंसरबोर्ड टाइटल में कुछ घटा या बढ़ा न सके।’

बता दें, आनंद एल. राय निर्देशित फिल्म ZERO का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म की कहानी और बाकी चीजों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। पिछले तकरीबन 1 साल से फिल्म के नाम पर पर्दा रखा गया था और अब फिल्म के नाम की घोषणा कर दी गई है।