बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित बाल गंधर्व रंग मंदिर हॉल में फैंस के साथ बर्थडे को इन्जॉय किया। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी किए। इवेंट में उनकी लाइफ को लेकर ढेरों सवाल जवाब हुए। ऐसे में अब किंग खान ने मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम में खुलासा किया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है। इस बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि इस लत को वो कैसे छुड़ाने में सफल रहे हैं। एक समय था जब एक्टर एक दिन में 100 सिगरेट पी जाया करते थे। अब स्मोकिंग छोड़ने की खबर से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है।

मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम में शाहरुख खान ने अपनी लाइफ को लेकर बात की। इस बातचीत में उन्होंने उन अच्छी चीजों के बारे में बताया, जो वो अपना रहे हैं। इसी बीच खुलासा किया है कि उन्होंने स्मोकिंग करना छोड़ दिया है। किंग खान ने फैंस से कहा कि अच्छी बात ये है कि वो कभी स्मोकिंग नहीं करेंगे। इस लत को छुड़ाने के पीछे की वजह के बारे में बताया और कहा कि उन्हें इसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, जिसकी वजह से सिगरेट छोड़ने का फैसला किया। एक्टर बताते हैं कि उन्हें आज भी सांस लेने में समस्या होती है।

कभी 100 सिगरेट पीते थे शाहरुख खान

शाहरुख खान ने खुद साल 2011 में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सिगरेट और कैफीन की लत लग गई थी। इस बातचीत में उन्होंने बताया था कि वो एक दिन में 100 सिगरेट पीने लगे थे। वो खाना-पीना तक भूल जाते थे। इसके साथ वो 30 कप ब्लैक कॉफी पी जाते थे और फिर सिक्स पैक बनाते थे। इसकी वजह से उन्हें नींद भी नहीं आती थी। इस दौरान वो मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि वो जितना कम अपना ख्याल रखते हैं, उतना ही उनका ख्याल रखा जाता है।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर शाहरुख खान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो अगली एक्शन थ्रिलर में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले हैं। खबरों की मानें तो कोई कह रहा है कि वो इसमें डॉन के रोल में तो कोई कह रहा है वो फिल्म में एक किलर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में सुहाना खान भी हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार प्ले करने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर के पास ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी है। आखिरी बार उन्हें साल 2023 में फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में देखा गया था। ये फिल्में उस साल की बड़ी हिट रही थीं।

Screen

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा कि वो आर्यन-सुहाना-अबराम में लड़ाई नहीं चाहते हैं। इतना ही नहीं, एक्टर ने बेटी सुहाना का साइड लेने की बात भी कही है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।