बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘पठान’ (Pathaan) की हिट के बाद सभी की नजरें ‘जवान’ पर है। इसी बीच अब फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले मूवी को 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। अब इसे 7 सितंबर, 2023 को रिलीज किया जाएगा। अब इसकी रिलीज को आगे बढ़ाने की वजह क्या हो सकती है? चलिए वो भी बताते हैं।

दरअसल, शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ पहले 2 जून को रिलीज होनी थी। वहीं, प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर भी लोगों में काफी बज बना हुआ है, जिसकी रिलीजिंग डेट 16 जून तय की गई है। अब ऐसे में शाहरुख की अपनी अलग फैन फॉलोइंग और प्रभास की अपनी। दोनों फिल्मों की रिलीज में 14 दिन का अंतर जरूर था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश जरूर होता, जिसका असर उनकी कमाई पर देखने के लिए मिल सकता था। ऐसे में सवाल ये है कि कि कहीं इसकी डर की वजह से इसकी डेट को तो आगे नहीं बढ़ा दिया गया है?

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा ये भी जा रहा है कि इसकी डेट को आगे इसलिए बढ़ा दिया गया क्योंकि इसका पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अभी खत्म नहीं हुआ है। खैर, अब इसकी सच्चाई तो मेकर्स और खुद एक्टर ही जानते होंगे। इसमें किंग खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और अल्लू अर्जुन भी नजर आने वाले हैं।

शाहरुख खान ने बताई वजह

इसके साथ ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म रिलीज डेट के ऐलान के बाद ट्विटर पर #ASKSRK सेशन रखा था, जिसमें उनसे फैंस ने उनसे जमकर सवाल किया था। इस दौरान एक फैन ने उनसे फिल्म की रिलीज को लेकर भी सवाल किया और एक्टर की ओर से भी इस पर काफी मजेदार जवाब आया है। उन्होंने वजह को लेकर कहा कि ‘इसलिए ही आगे की!! फ्यू।’

फिल्म को जन्माष्टमी का मिलेगा फायदा?

शाहरुख खान की रिलीज डेट 7 सितंबर करने से कहा जा रहा है इससे फिल्म को बड़ा फायदा हो सकता है। क्योंकि कहा जा रहा है कि 7 सितंबर को ही जन्माष्टमी भी है, जिसका फायदा फिल्म को मिल सकता है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्मों को वीकेंड के साथ पब्लिक हॉलिडे का पूरा फायदा मिलता रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि ‘जवान’ को इसका कितना फायदा मिलेगा?