Shah rukh Khan jawan New Record: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। इसे 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाना है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसे बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को दिखाया जाएगा। इसी बीच अब एक्टर की फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से लेकर कई मामलों में रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

शाहरुख खान ने इस साल 2023 की शुरुआत में अपनी धमाकेदार वापसी की। उनकी कमबैक फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए थे। वो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसकी हिट के बाद ही किंग खान ने एक और फिल्म ‘जवान’ का ऐलान किया था, जिसे साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली कुमार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। शुरू से ही उनकी इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला है। अब ‘जवान’ ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। थिएटर में इसका पहला शो 6 बजे का है।

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। ‘जवान’ को गेयटी गैलेक्सी थिएटर में सुबह 6 बजे पहला शो दिखाया जाएगा। इसी के साथ ही फिल्म ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर लिया है। इसकी जानकारी शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब से शेयर की गई है। वैसे तो कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो देखा जाता है कि उसका पहला शो 9 बजे का होता है। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई फिल्म सुबह 6 बजे दिखाई जाएगी।

मल्टी स्टारर फिल्म है ‘जवान’

इसके अलावा अगर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज की बात की जाए तो इस फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया है। नयनतारा ने इसमें शाहरुख की लेडी लव का रोल अदा किया है। हाल ही में दोनों की केमिस्ट्री वाला पार्टी सॉन्ग ‘नॉट रमय्या वस्तावय्या’ रिलीज किया गया है। इसमें इनके बीच कमाल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है।

‘डंकी’ में दिखाई देंगे शाहरुख खान

बहरहाल, ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में भी दिखाई देने वाले हैं। देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर की झोली में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में हैं, जिसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। फैंस उनकी इस मूवी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे इस साल नवंबर में रिलीज किया जाएगा।