Jawan Prevue: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज देखने के लिए मिल रहा है। मूवी से जुड़े छोटे और बड़े अपडेट्स पाकर फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। ‘पठान’ के बाद किंग खान ये इस साल 2023 की दूसरी बड़ी फिल्म है। अब किंग खान की अपकमिंग फिल्म का प्रीव्यू रिलीज कर दिया गया है। ये ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसके ऐलान के बाद से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। JAWAN PREVUE बेहद ही शानदार है। इसने फिल्म की रिलीज के लिए फैंस और दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।
शाहरुख खान की ‘जवान’ का प्रीव्यू वीडियो जारी कर दिया गया है। इसे हिंदी के साथ-साथ साउथ की भाषाओं में भी जारी किया गया है। प्रीव्यू वीडियो में किंग खान का अलग-अलग अवतार देखने के लिए मिल रहा है। 2.12 मिनट का वीडियो फुल एक्शन पैक्ड है। इसमें ना केवल शाहरुख को बल्कि दीपिका पादुकोण को भी एक्शन मोड में देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत एक्टर के दमदार डायलॉग ‘कौन हूं मैं, पाप हूं या पुण्य? आप हूं मैं…’ से होती है। इसमें साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी दमदार रोल में दिखाई दे रहे हैं। प्रीव्यू वीडियो ने फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है। इसमें लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
‘जवान’ प्रीव्यू पर कैसा है लोगों का रिएक्शन
साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ के प्रीव्यू वीडियो को शाहरुख खान ने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसे देखने के बाद लोग ट्विटर पर शानदार रिएक्शन्स दे रहे हैं। इसमें लोग किंग खान समेत सभी स्टार्स की एक्टिंग और एक्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा, ‘गर्दा उड़ा दिए भाई’। दूसरे ने लिखा, ‘शानदार आई लव यू।’ तीसरे ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर।’ चौथे ने लिखा, ‘जवान 2023 की इंडस्ट्री की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है।’ इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘ये दो हजार करोड़ का आंकड़ा टच करेगी।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘जवान’
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘जवान’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे आप 7 सितंबर, 2023 से सिनेमाघरों में देख सकेंगे। आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद लोगों की निगाहें उनकी फिल्म ‘जवान’ पर टिकी हुई है। जहां लोगों के मन में सवाल था कि ये ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं वहीं, प्रीव्यू रिलीज के बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि ये 2000 हजार करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर टच करेगी। खैर, अब ये तो रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है?