बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का जलवा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन इंडिया में करीब 75 करोड़ का बिजनेस किया था और दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म के सीन और डायलॉग काफी पॉपुलर हुए हैं। इसी में एक डायलॉग था, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से पूछ…।’ इसे समीर वानखेड़े से जोड़ा गया था। ऐसे में अब खुलासा हुआ है कि ये डायलॉग स्क्रिप्ट में था ही नहीं। चलिए बताते हैं…
दरअसल, ‘जवान’ के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म में शाहरुख खान ने बेटे से जुड़ा डायलॉग बोला है। वो स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। ये लाइन फिल्म के ऑरिजनल ड्राफ्ट में नहीं थी और किंग खान की एंट्री बिना किसी डायलॉग के थी। लेकिन जब शूटिंग चल रही थी तो उन्हें महसूस हुआ कि उनका कोई तो डायलॉग होना चाहिए था।
फिर जुड़ा डायलॉग…
सुमित अरोड़ा इस बातचीत में आगे बताते हैं कि वो वहीं सेट पर ही थे और इस दौरान राइटर को बुलाया गया। इसी बीच सुमित के मुंह से किंग खान के लिए जो डायलॉग निकला वो यही था कि ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर।’ राइटर को लगा कि सीन के हिसाब से यही डायलॉग एकदम सटीक बैठेगा। फिर क्या था बात बन गई और किंग खान ने अपने अंदाज में बोलकर इसमें जान ही डाल दी। उन्होंने पूरी लाइमलाइट बटोर ली सिर्फ इस एक डायलॉग से।
सुमित अरोड़ा, शाहरुख खान की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि ये वाकई लाजवाब है। किंग खान ने जिस अंदाज में इसे बोला वो कमाल का था। उन्हें खुद भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये इतना हिट हो जाएगा। उनका मानना है कि डायलॉग की किस्मत खुद की होती है।
600 करोड़ के पार पहुंची ‘जवान’
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की आंधी बरकरार है। इसे दर्शकों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म महज 7 दिनों के भीतर ही 600 करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत में फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसके दूसरे वीकेंड मेकर्स फिल्म के ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद जता रहे हैं।