शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। थिएटर्स में इन दिनों जवान का तूफान फायर मोड पर चल रहा है। 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म 700 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी हैं।

फिल्म की कहनी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। कहनी के साथ ही फिल्म के डायलॉग भी काफी दमदार हैं। फिल्म के डायलॉग पर सिनेमाघरों में सीटियां बज रही हैं। वहीं आलिया भट्ट के जिक्र वाले डायलॉग की काफी चर्चा हो रही है।

दरअसल फिल्म में एक सीन है, जिसमें नयनतारा शाहरुख खान से सवाल करती हैं कि तुम्हें अब और क्या चाहिए? इसके जवाब में किंग खान कहते हैं कि ‘मुझे चाहिए तो आलिया भट्ट…।’ अब जवान के डायलॉग राइटर ने फिल्म में आलिया का जिक्र करने के पीछे का किस्सा सुनाया है।

इस वजह से किया गया आलिया भट्ट का जिक्र

‘जवान’ के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि “मैं आलिया भट्ट वाले डायलॉग को लेकर तैयार नहीं था। मुझे लग रहा था कि यह अच्छा नही है, लेकिन शाहरुख सर ने मुझे कहा कि यह बहुत अच्छा है। इस डायलॉग को फिल्म में रखते हैं। सर के कहने पर ही हमने ये डायलॉग को फिल्म में रखा है। वहीं जब मैंने इस डायलॉग पर लोगों के रिएक्शन देखें तो मुझे बहुत अच्छा लगा। सुमित ने आगे कहा कि जवान में जो शाहरुख खान के विलेन वाले डायलॉग थे उन्हें मैं किसी भी हाल पर लिखना नहीं भूल सकता था। ये डायलॉग शाहरुख सर के लिए ही बने है क्योंकि उन्होंने बाजीगर और डॉन में अपने विलेन के किरदार से सभी को हैरान कर दिया था। इस डायलॉग के जरिए मैं उन्हें एक तरफ का ट्रीब्यूट देना चाहता था।”

‘जवान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और और विजय सेतुपति अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा संजीता भट्टाचार्य, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, मुकेश छाबड़ा, योगी बाबू और एजाज खान नजर आ रहे हैं। वहीं संजय दत्त और दीपिका पादुकोण स्पेशल कैमियो है। इसके अलावा फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म फिल्म ने 10 दिनों में 440.48 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 735.02 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।