वैसे तो दीपों के पर्व दीवाली को आने में अभी कुछ दिन बचे हुए हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि हमारे सेलिब्रिटीज के लिए दीवाली का त्योहार आ चुका है। उनके पास इस त्योहार के बहाने एक-दूसरे से मिलने का सुनहरा अवसर जो है। कल सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने घर में दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। इसके बाद फराह खान कुंदर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि एक और स्टार ने अपने घर में पार्टी रखी है। यह स्टार हैं किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान।

शाहरुख खान फराह के बेस्टी हैं और उन्होंने मन्नत में प्री-दिवाली पार्टी रखी। जिसमें उन्होंने कुछ नए तो कुछ पुराने दोस्तों को बुलाया था। इस पार्टी से कोरियोग्राफर और डायरेक्टर ने तीन फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। जिसमें अर्जुन कपूर, संजय कपूर, नताशा पूनावाला, करण जौहर और आनंद एल राय नजर आए। पहली तस्वीर को शेयर करते हुए फराह ने लिखा- फिल्मी दुनिया के लोग। मन्नत में कुछ नए और पुराने दोस्तों के साथ। दूसरी तस्वीर पर उन्होंने लिखा- मेरे सबसे ज्यादा हैंडसम दोस्त शाहरुख के साथ। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।

तीसरी तस्वीर को शेयर करते हुए फराह ने लिखा- और मेरे दो हैंडसम दोस्त संजय कपूर, अर्जुन कपूर और करण जौहर नताशा पूनावाला मन्नत को छिपाते हुए। हमेशा की तरह करण जौहर ने अपने लुक की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- दिवाली उत्सव। अपने बेस्ट फ्रेंड फॉरेवल मनीष मल्होत्रा की ड्रेस और लाउबाफटिन के शूज पहने हुए।

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी पार्टी की कुछ तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें आपको अपने पसंदीदा सेलेब्स पार्टी तो एंज्यॉय करते हुए नजर आएंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/