Shah Rukh Khan Gets Y+ Security: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस साल ‘पठान’ से करीब 5 साल के बाद पर्दे पर कमबैक किया था। फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था, जो कि भगवा रंग से जुड़ा था। इस विवाद के दौरान देखने के लिए मिला था कि बॉलीवुड दो भागों में बंट गया था कोई उन्हें सपोर्ट कर रहा था तो कोई इसके विरोध में खड़ा था। इन सबके बीच किंग खान की फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और इसी दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार ने ‘जवान’ की हिट के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है और उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई है।
फिल्म ‘पठान’ के दौरान मिली धमकियों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि किंग खान को सरकार की ओर से Y+ सिक्योरिटी दी गई है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को हाई पावर कमिटी के रिकमेंडेशन के बाद Y+ सिक्योरिटी दी गई है। किंग खान के साथ अब राज्य की VIP सुरक्षा यूनिट के 6 ट्रेंड कमांडो की टीम हर समय होगी, जो की MP-5 मशीन गन, AK-47 ऑसोल्ट राइफल और ग्लोक पिस्टल से लैस होंगे। इसके अलावा सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख के घर पर 4 मुबई पुलिस के जाबाज 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल भी होगी साथ
इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी जानकारी दी जा रही हा कि उनके साथ ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल भी होगी। एक्टर की गाड़ी जब एक जगह से दूसरी जगह जाएगी तो उनकी सुरक्षा में ट्रेंड कमांडो उनके साथ होंगे और उनके साथ ट्रैफिक को क्लीयर कराने के लिए ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल भी होगी। इससे उनकी गाड़ी के आगे पीछे कोई भी नहीं आ सकेगा। उनकी सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले एक्टर को दो पुलिस कांस्टेबल की सुरक्षा दी गई थी। इसके अलावा ‘जवान’ स्टार के पास खुद के पर्सनल बॉडीगार्ड भी हैं, जो कि सुरक्षा में सदैव तत्पर रहते हैं।
दो हिट के बाद ‘डंकी’ में आने वाले हैं नजर
बहरहाल, अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इस साल यानी कि 2023 में दो हिट दे चुके हैं। पहली ‘पठान’ और दूसरी ‘जवान’। ‘जवान’ को हाल ही में रिलीज किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस आंकड़े को पर करने वाली ये पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इसे एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा एक्टर को आखिरी में फिल्म ‘डंकी’ में देखा जाएगा। इसे साल के अंत में दिसंबर में रिलीज किया जाएगा, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।