सुपस्टार शाहरुख खान को मुंबई शहर में पूरे 25 साल हो गए हैं, इस बात को उन्होंने ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया। शाहरुख का मानना है कि इस शहर ने उन्हें जिंदगी दी है। ट्विटर पर इस बात को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा… मुंबई में 25 साल हो गए, शहर ने मुझे मेरी जिंदगी दी। पहली बार मैंने रेड चिल्लिज़ एंटरटेमेंट का वीएफएक्स नया आॅफिस खोला था। मुझे महसूस हुआ, मैंने कुछ सही किया है। शाहरुख खान दिल्ली हैं, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1980 में टेलीविजन सीरियल फौजी से की थी। वहीं फिल्मों में उन्होंने अपना डेब्यू साल 1992 में फिल्म दीवाना से किया था। शाहरुख को असली पहचान फिल्म बाजीगर से मिली थी।

इसके बाद उन्होंने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, येस बॉस, देवदास, कल हो न हो, चक दे इंडिया, चेन्नई एक्सप्रेस और डियर जिंदगी जैसी हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में रिलीज हुइ उनकी फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान नजर आईं थी। माहिरा की यह डेब्यू फिल्म होने के बावजूद वह इस फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाई थी।

इसके अलावा शाहरुख जल्द ही सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में नजर आएंगे। इस फिल्म सलमान और शाहरुख काफी लंबे समय बाद पर्दे पर दिखाई देंगे। बता दें कि इस फिल्म में वह कैमियो रोल में नजर आएंगे और जादूगर का रोल प्ले करेंगे। फिलहाल शाहरुख इम्तियाज अली की फिल्म में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा दिखाई देगी। जल्द ही वह इस फिल्म में एक पंजाबी गाने की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

इसके पहले फिल्म वीर जारा में भी उन पर एक पंजाबी गाना फिल्माया जा चुका हैं। वहीं इस बार उनके साथ अनुष्का इस गाने में दिखाई देंगी। गौरतलब है कि अनुष्का ने अपना शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से किया था। इसके अलावा शाहरुख और अनुष्का फिल्म जब तक है जान में भी साथ काम कर चुके हैं। शाहरुख की इस फिल्म और अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के बीच बॉक्स आॅफिस पर क्लैश देखने को मिलेगा।