बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा एक साथ ‘डॉन’ फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी के साथ-साथ उनकी केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया था। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान की एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन उन्हें ऐसा करता देख शाहरुख खान कहते हैं कि यह क्या मजाक बना रखा है हमारी फिल्म का? किंग खान की इस बात को लेकर प्रियंका चोपड़ा उनसे माफी मांगने तक पहुंच जाती हैं।

प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान का यह वीडियो जी सिने अवॉर्ड 2011 का है। वीडियो में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ का अवतार अपनाए हुए हाथ में पोस्टर लिए नजर आती हैं। स्टेज पर आकर वह मजाकिया अंदाज में शाहरुख खान की एक्टिंग करती हैं और करण जौहर को लेकर कहती हैं, “वह अवॉर्ड को लेकर कुछ भी कर सकते हैं।”

प्रियंका चोपड़ा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने किंग खान की मिमिक्री करते हुए आगे कहा, “करण ने इस फिल्म में हर वो चीज डाल दी है, जिससे वो यह अवॉर्ड जीत सकें। उन्होंने फिल्म का नाम ही खान रख दिया है। ऐसे में किसी न किसी खान की फिल्म समझकर ऑडियंस तो आ ही जाएगी, क्योंकि खान की हर फिल्में चलती हैं।”

प्रियंका चोपड़ा की यह एक्टिंग देख शाहरुख खान बीच में ही बोल पड़ते हैं। उन्होंने कहा, “ओये बस! क्या ये मजाक बना रखा है हमारी फिल्म का, क्या है क्या ये और हो क्या रहा है ये?” किंग खान की इस बात को लेकर एकट्रेस ने कहा, “बेस्ट एक्टर पॉप्युलर, और ये मेरी मजाल थी कि मैंने आपका मजाक बनाया। मुझे माफ करना।”

वहीं, शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा की इस बात का जवाब देते हुए कहा, “माफ तो करूंगा ही मैं आपको, क्योंकि आपको तो सात खून माफ है। लेकिन सच बोलूं तो आप इतने सालों में इतनी खूबसूरत कभी नहीं लगीं।” दोनों की ये बातचीत देख वहां मौजूद लोग भी हंस पड़ते हैं।

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के फिल्मों में कदम रखने से पहले ही शाहरुख खान उनसे मिल चुके हैं। मिस इंडिया कॉनटेस्ट के दौरान शाहरुख खान ने एक्ट्रेस से सवाल भी किया था कि क्या वह उनके जैसे किसी एक्टर से शादी करेंगी? हालांकि, प्रियंका चोपड़ा ने जवाब में कहा था कि वह किसी क्रिकेटर से शादी करना पसंद करेंगी।