बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) ने साल 2018 में ‘जीरो’ के फ्लॉप के बाद पांच साल बाद पर्दे पर वापसी की थी। उन्होंने ‘पठान’ (Pathaan) से धांसू एंट्री की। जहां बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में औंधे मुंह गिर रही थीं और फ्लॉप साबित हो रही थीं वहीं, किंग खान की फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ का बिजनेस कर सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए थे। जहां बॉक्स ऑफिस पर लगातार साउथ फिल्मों का दबदबा देखने के लिए मिल रहा था वहीं, शाहरुख की फिल्म ने मेकर्स का हौंसला बढ़ाया था। ऐसे में क्या आपको पता है इस मूवी के लिए एक्टर ने कितनी फीस ली थी और अगर नहीं ली थी तो फिर कैसे करोड़ों कमा लिए? चलिए आपको हम सारा गणित बताते हैं।

दरअसल, शाहरुख की ‘पठान’ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इसका निर्माण YRF के बैनर तले किया गया था और इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा थे। उन्होंने इसे बनाने के लिए 270 करोड़ रुपए खर्च किए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि किंग खान ने इस मूवी के लिए कोई फीस नहीं ली थी। बल्कि उन्होंने प्रॉफिट शेयरिंग वाला मामला रखा था। वैसे, आजकल बॉलीवुड के बड़े स्टार्स फीस नहीं लेते हैं वो फिल्म में प्रॉफिट शेयरिंग वाला मामला ही रखते है। यानी कि फिल्म के प्रॉफिट से आधा उनका होगा। अब ऐसा शाहरुख ने भी किया। उन्होंने फीस तो नहीं ली मगर कहा जा रहा है कि एक्टर ने 200 करोड़ रुपए इससे कमा लिए।

शाहरुख की ‘पठान’ का बजट 250 करोड़ था और इसके प्रमोशन यानी कि प्रिंट और एडवर्टिजमेंट का 20 करोड़ जोड़ लिया जाए तो ये 270 करोड़ हो जाता है। बल्कि प्रमोशन तो ज्यादा कुछ खास किया नहीं गया था। अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म ने इंडिया से कमाए 545 करोड़ और दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में 396.02 करोड़ का बिजनेस किया तो ऐसे में कुल कमाई 941 करोड़ हो गई।

‘पठान’ का ट्रेलर वीडियो

प्रॉफिट शेयरिंग में मिले 200 करोड़!

अगर रिपोर्ट की मानें तो इंडिया का डिस्ट्रिब्यूटर शेयर 245 करोड़ था और इंडिया से बाहर के डिस्ट्रिब्यूटर्स का शेयर 178 करोड़ रहा। इसके साथ ही ‘पठान’ ने 150 करोड़ रुपए सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से कमाए थे। इसके साथ ही 30 करोड़ रुपए म्यूजिक और अन्य राइट्स से मेकर्स को मिले थे। अंत में सब कुछ हटा दिया जाए तो यश राज फिल्म्स के पास 603 करोड़ रुपए बचे। इसमें से अगर फिल्म का बजट 270 करोड़ हटा दिया जाए तो बचते हैं 333 करोड़, जो कि फिल्म का मुनाफा होता है।

अब वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने फिल्म के लिए अपना प्रॉफिट शेयरिंग 60 प्रतिशत तय किया था। इसका मतलब ये हुआ कि एक्टर को इस फिल्म के लिए प्रॉफिट शेयरिंग अमाउंट में से करीब 200 करोड़ मिले। तो ऐसे शाहरुख खान ने फिल्म के लिए कोई फीस भी नहीं मांगी और करीब 200 करोड़ वो घर ले गए। बहरहाल, ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं, इसमें सलमान खान ने कैमियो किया था। मूवी का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था।

अब अगर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो वो एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं। ये उनके खुद के प्रोडक्शन की फिल्म है। इसके साथ ही एक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में भी काम कर रहे हैं। उनकी ये दोनों ही फिल्में साल 2023 में रिलीज होने के लिए शेड्यूल्ड है।