कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सहमालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि ब्रैड हॉग और जोहान बोथा जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों को खेलते देककर वह खुद को उनसे अधिक युवा महसूस करते हैं।
बॉलीवुड में एसआरके नाम से मशहूर शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘केकेआर मैं आपसे प्यार करता हूं..हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं..हॉग और बोथा जैसे खिलाडिम्यों को देखकर मैं और अधिक युवा महसूस करने लगता हूं।’
V R THE TEAM. Lov u. kkkkkKKR & kkkkkKolkata! The stammer is back!!!! & so r the boys. C’ing Hogg & Botha I feel even younger. & Umesh wow!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 4, 2015
शाहरुख ने यह खुशी ईडन गार्डन्स मैदान पर हुए आईपीएल मुकाबले के बाद जाहिर की, जिसमें उनकी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हराया।