बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपने अंदाज और फिल्मों से सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी, लेकिन अपनी जबरदस्त फिल्मों के कारण अब वह बॉलीवुड के किंग के नाम से भी जाने जाते हैं। इन दिनों शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन काम के बीच भी शाहरुख खान अपने फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन शुरू किया, जिसमें उन्होंने फैंस कई सवालों के जवाब दिये।
आस्क एसआरके सेशन के दौरान फैन्स ने शाहरुख खान से उनकी फिल्मों और सिनेमा में उनके 30 साल पूरे होने पर सवाल किया। लेकिन इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, “आप भी बेरोजगार ह गए हैं क्या सर, हमारी तरह?” यूजर के इस सवाल का जवाब देने से भी शाहरुख खान पीछे नहीं हटे।
शाहरुख खान ने यूजर का जवाब देते हुए लिखा, “जो कुछ नहीं करते…वो…” इससे इतर एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल किया, “बॉलीवुड में 29 साल बिताने का सबसे बेस्ट हिस्सा क्या है? यह तीसरी बार है जब मैं आपसे पूछ रहा हूं।”
Jo kuch nahi karte….woh… https://t.co/kQl4jbdQ5v
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
शाहरुख खान ने फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, “ये मेरी जिंदगी के सबसे बेस्ट 30 साल हैं और मैं अभी भी इन्हें गिन ही रहा हूं।” शाहरुख खान से फैन के सवालों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल किया, “क्या भविष्य में कोई घोषणा होने वाली है?”
किंग खान ने इस बात का मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “घोषणाएं तो लाउड स्पीकर करते हैं। मैं अपनी फिल्मों को धीरे-धीरे आपके दिलों में प्रवेश करने दूंगा वो भी जल्द ही।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन से अपने फैंस के साथ जुड़ने की कोशिश की हो।
एक बार एक यूजर ने शाहरुख खान पर चुटकी लेते हुए सवाल किया था, “सभी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, कैसा लग रहा है? जवाब जरूर देना।” यूजर के सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, “बस आप दुआओं में याद रखना।”
