साल 2023 की शाहरुख खान की आखिरी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की। इसे क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया गया था। कम बजट की इस मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। ऐसे में अब मूवी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे दी है। किंग खान ने फैंस को ये सरप्राइज वैलेंटाइन्स डे के मौके पर दिया है। फिल्म को लेकर पहले कहा जा रहा था कि इसे जियो सिनेमा से रिलीज किया जाएगा लेकिन, ऐसा नहीं हो सका और अब फिल्म को दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म से स्ट्रीम किया जा रहा है। चलिए बताते हैं किंग खान और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म को आप कब और कहां देख सकते हैं।
थिएटर में धमाल मचाने के बाद ‘डंकी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से रिलीज की गई है। जी हां, आपने सही सुना। इसे नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जा रहा है। मूवी को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज किया गया है। इसकी अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से की गई है। मूवी का पोस्टर शेयर किए जाने के साथ ही लिखा गया है, ‘अपना बैग पैक करें! दुनिया भर में डंकी के बाद, @iamsrk घर आ रहा है। डंकी अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है!’ फिल्म की रिलीज जानने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है।
प्रभास की ‘सालार’ को दी टक्कर
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसकी टक्कर प्रभास की ‘सालार’ से थी। दोनों फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और जबरदस्त कमाई की। किंग खान की फिल्म कम बजट की फिल्म थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ के सामने 447.70 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, प्रभास की मूवी की बात की जाए तो इसने 700 करोड़ की कमाई की थी। दोनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिली थी। ‘डंकी’ की कहान की बात की जाए तो ये गैरकानूनी रूप से किसी दूसरे देश में जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रास्ते या तरीके पर आधारित थी। इसमें किंग खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी अहम भूमिका में थे।
साल की शाहरुख की तीसरी हिट रही ‘डंकी’
आपको बता दें कि शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने इस साल एक दो नहीं बल्कि तीन हिट्स थी। ‘डंकी’ 2023 की उनकी तीसरी हिट रही थी। सबसे पहले साल की शुरुआत में एक्टर ने ‘पठान’ में काम किया था, जिसने 1050 करोड़ का बिजनेस किया था। इसमें दीपिका पादुकोण के साथ एक्टर को देखा गया था। इसके बाद वो सितंबर, 2023 में नयनतारा के साथ ‘जवान’ में नजर आए। इसने बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद साल के अंत में ‘डंकी’ को रिलीज किया गया था।