शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ‘जवान’ और ‘पठान’ की सक्सेस के बाद फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर चर्चा में हैं। इसकी रिलीज का दर्शकों और फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पिछले दिनों मूवी की रिलीज को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। बताया जा रहा है कि प्रभास (Prabhas) की ‘सालार’ (Salaar) की रिलीज की वजह से फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है, जिसके बाद लोगों में कंफ्यूजन बनी हुई थी कि फिल्म अपनी डेट पर रिलीज होगी या नहीं। ऐसे में अब इस कंफ्यूजन को खत्म कर दिया गया है। इसका नया पोस्टर रिलीज किया गया है।
‘केजीएफ’ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का नया पोस्टर शेयर किया है। इसे उन्होंने एक्स यानी कि ट्विटर पर शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही निर्देशक ने लिखा, ‘बीती रात, मैं शाहरुख खान और राज कुमार हिरानी से मिला और उन्होंने मुझे ‘डंकी’ का नया पोस्टर दिखाया। मुझे सच में ये बहुत पसंद आया।’ वहीं, सोशल मीडिया पर सामने आए पोस्टर में देखा जा सकता है कि किंग खान का फेस नहीं दिखाया गया है। वो इसमें बैग लिए नजर आ रहे हैं। उनके सामने वर्ल्ड का नक्शा और सामने कुछ ऐतिहासिक इमारतें नजर आ रही हैं। इसे देखने के बाद लोग फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं और वो इसकी रिलीज के लिए बेसब्र हो गए हैं।
फिल्म की रिलीज डेट पर लगी मुहर
‘डंकी’ के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज का भी ऐलान किया गया है। इसकी रिलीज डेट पर मुहर लगा दी गई है। इसे 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज किया जाएगा। साथ ही टीजर को भी जल्द ही रिलीज कर दिया गया जाएगा, जिसमें ‘डंकी’ की पहली झलक देखने के लिए मिलने वाली है। इसे लेकर फैंस ही नहीं बल्कि मेकर्स भी काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि राज कुमार हिरानी के साथ शाहरुख की ये पहली फिल्म है, जिसमें दोनों साथ में काम कर रहे हैं। ऐसे में इनकी जोड़ी की पहली फिल्म को लेकर देखना दिलचस्प होगा कि इसे लोगों से कैसा रिस्पांस मिलता है।
‘पठान’ और ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘डंकी’
इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट भी ‘डंकी’ को लेकर कयास लगा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो किंग खान की 2023 की ये तीसरी फिल्म होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाते दिखेगी। इससे पहले ‘पठान’ ने 1000 करोड़ और ‘जवान’ ने करीब 1200 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का जलवा अब भी बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिल रहा है। इसने नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है।