Shah Rukh Khan Dunki: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ‘जवान’ की रिलीज के बाद ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। फैंस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच अब इसे लेकर खबर सामने आ रही है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसे क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

पिंकविला की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ के नॉन थिएट्रिकल राइट्स बिके हैं। बताया जा रहा है कि ये ‘जवान’ की कीमत में ही बिके हैं। ‘डंकी’ के राइट्स 100 करोड़ रुपए में बिके हैं। जबकि इसका बजट 85 करोड़ रुपए है। वहीं, फिल्म का प्रिंट और पब्लिसिटी को मिला दिया जाए तो ये 120 करोड़ रुपए होता है। इसी के साथ ही रिपोर्ट्स में शाहरुख की फीस को लेकर कहा जा रहा है कि किंग खान और राजकुमार हिरानी फिल्म का प्रॉफिट शेयर करेंगे। जानकारी के मुताबिक, ‘डंकी’ का शूट 75 दिनों में पूरा हुआ है और इसमें 60 दिन केवल किंग खान के ही शूट रहे हैं।

आपको बता दें कि फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अन्य एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं, जिनकी फीस के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

दुनियाभर में बजा ‘जवान’ का डंका

आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने ‘जवान’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़े। उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ के जरिए साल 2023 में दो बड़ी हिट दी। ‘जवान’ का बजट 300 करोड़ था और इसका इंडिया कलेक्शन 640.25 करोड़ रहा। वहीं, मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1160 करोड़ था, जो कि ‘पठान’ से ज्यादा है।

‘डंकी’ पर थमी निगाहें

‘पठान’ और ‘जवान’ की हिट के बाद अब शाहरुख खान के फैंस और मेकर्स की निगाहें ‘डंकी’ पर टिकी है। किंग खान की दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2000 करोड़ से ज्यादा रहा। ऐसे में अब इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इसने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ कमा लिए है। जबकि अभी तक इसकी एडवांस बुकिंग भी नहीं शुरू हुई है। ऐसे में देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि ‘डंकी’ को नया रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।

गौरतलब है कि इसे 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर प्रभास की ‘सालार’ से होने वाली है। दोनों ही बड़े स्टार्स हैं। ऐसे में देखना ये भी दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से कौन बाजी मारता है।