बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान'(Pathaan) की रिलीज में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। अभिनेता के फैंस इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार रहे हैं। ‘पठान’ के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। अब लोगों को फिल्म के ट्रेलर बेसब्री से इंतजार है।
ऐसे में हमारे पास ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। शाहरुख खान के फैंस को अब ट्रेलर के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसकी रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। पठान का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है।
पठान की रिलीज़ से दो हफ्ते पहले रिलीज़ होगा ट्रेलर
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की है। तरण आदर्श के पोस्ट मुताबिक पठान का ट्रेलर 10 जनवरी, 2023 को रिलीज किया जाएगा। सबसे खास बात ये है कि इसे एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के फैंस भी किंग खान के पठान के ट्रेलर का आनंद ले सकेंगे। विवाद के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि ट्रेलर को रिलीज़ करने में इसलिए देर हो रही है क्योकि मेकर्स इसका नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक नाम नहीं बदला जाएगा।
हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ‘यश राज बैनर हमेशा से ही फिल्म की रिलीज से दो हफ्ते पहले ट्रेलर लॉन्च करना चाहता था। पठान पिछले लंबे समय से बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म बन गई है और यह ट्रेलर को देरी से रिलीज करने की स्पष्ट रणनीति को दर्शाता है।’
चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान चार साल के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में शाहरुख खान एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में दिखाई देंगे।
बता दें,’पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ के रिलीज होते ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। राजनेताओं से लेकर हिंदूवादी संगठनों तक सभी ने इस गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी पर बवाल खड़ा कर दिया था। जिसके बाद सेंसर बोर्ड पठान के मेकर्स को निर्देश दिए थे कि वो विवादित गाने और फिल्म के कुछ सीन में बदलाव करें।