Suhana Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी अपने पापा के नक्शेकदमों में चल पड़ी हैं। सुहाना एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर रही हैं। इसी के साथ ही सुहाना की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है। जी हां, SRK की बेटी सुहाना अपने करियर की शुरुआत एक फिल्म से करने जा रही हैं। अपने क्लासमेट के साथ सुहाना फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ (The Grey Part Of Blue) से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वह एक शॉर्ट फिल्म में काम करती दिखाई देंगी।पोस्टर में सुहाना की पोट्रेट इमेज दिखाई दे रही है। पोस्टर में ब्लू जींस पहने हुए सुहाना काफी इंट्रस्टिंग और रहस्यों से भरी लग रही हैं। पोस्टर में सुहाना ने चोटी बनाई हुई है, जिसमें वह स्माइल करती दिख रही हैं।

इससे पहले भी सुहाना की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों में सुहाना अपने प्ले/मूवी की रिहर्सल करती दिख रही हैं। सुहाना के प्ले वीडियोज से लेकर डांस वीडियो तक सोशल मीडिया पर फैंस के सामने आते रहे हैं। सुहाना ने अभी बॉलीवुड मे ंडेब्यू भी नहीं किया फिर भी उन्हें पसंद करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

 


सुहाना के पोस्टर के अलावा एक और पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में सुहाना के कोस्टार भी मौजूद हैं। Robin Gonnella इस शॉर्ट फिल्म में सुहाना के कोस्टार बने हैं।

इससे देख कर अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि सुहाना अब आने वाले समय में अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देंगी। बताते चलें शाहरुख खान ने एक ट्वीट कर के फैंस को बताया था कि उनकी बेटी ने वक्त से पहले ही अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ली है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)