Shah rukh khan: बॉलीवुड के किंग खान की पिछली फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था। हालांकि बढ़िया वीएफएक्स का प्रयोग इस फिल्म में किया गया था बावजूद इसके यह फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई। अब हाल ही में शाहरुख ने इसकी असफलता के कारणों को बताया है। शाहरुख खान ने बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के खराब प्रदर्शन करने को लेकर कहा, ‘दुर्भाग्य से जीरो भारत में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। शायद मैंने गलत फिल्म बनाई।’ शाहरुख ने फिल्मों को लेकर सावधानी बरतने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘शायद मैंने सही कहानी नहीं लिखी इसलिए मैं थोड़ा सावधान हूं कि कैसी फिल्में करनी चाहिए।’
बता दें कि जीरो को बनाने में लगभग 200 करोड़ की लागत आई वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन करते हुए पहले हफ्ते में सिर्फ 100 करोड़ का ही बिजनेस किया था। शाहरुख खान के होम प्रोडक्श रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी जीरो अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जाती है। लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब बिजनेस किया था।
जीरो को दर्शकों द्वारा नकार दिए जाने को लेकर किंग खान ने कहा, ‘जब आप किसी फिल्म को 3 साल की मेहनत लगाकर बनाते हैं और लोगों द्वारा नकार दी जाती है तो बुरा लगता है। मैं इस फिल्म को 3 महीने बाद देखना चाहूंगा ताकि पता लगा सकूं कि इसमें और क्या गलती रह गई।’ शाहरुख ने आगे कहा, ‘जीरो के बनाने में बहुत मेहनत लगी थी। फिल्म के प्रदर्शन ने उदास नहीं किया लेकिन फिर से फिल्म देखने की इच्छा नहीं हुई।’ बता दें, जीरो को 20 अप्रैल को फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म में उन्होंने बौने का चुनौती भरा किरदार निभाया था। फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज किया गया था। फिल्म में शाहरुख के आलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने काम किया था। आनंद एल राय ने इसे निर्देशित किया था।