शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। ‘जवान’ ने पहले ही दिन वो कर दिखाया है जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में आज तक कोई फिल्म नहीं कर पाई। शाहरुख खान की फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है।
फिल्म में दर्शकों को नयनतारा और शाहरुख खान का केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी रिकॉर्ड बना रही है। जवान ने पहले दिन 50-60 करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा का कलेक्शन किया है।
वहीं अब ‘जवान’ के दूसरे दिन की कलेक्शन की अनुमानित रिपोर्ट भी सामने आ गई है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है। तो चलिए आपके बताते हैं कि कितना रहा शाहरुख की फिल्म जवान का ऑफिस कलेक्शन
‘जवान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जवान’ के सभी वर्जन का भारत में 80 करोड़ से ज्यादा का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संभव है। ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है। अगर वर्ल्डवाइड बात करें तो जवान की निगाहें अब 150 करोड़ प्लस पर है।’
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सभी भाषाओं में 45 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई 120 करोड़ के पार हो जाएगी। 7 सितंबर 2023 को जवान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 58.67% थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है। हालांकि फिल्म की कमाई पर G-20 का असर भी देखने को मिलेगा।
‘जवान’ में है किंग खान का डबल रोल
बता दें कि शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ में डबल रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त का भी अहम किरदार है।
