वेबसीरीज ‘घोल’ की सफलता के बाद शाहरुख खान के रेड चिलीज़ प्रोडक्शन के बैनर तले निर्देशक पैट्रिक ग्राहम हॉरर वेबसीरीज ‘बेताल’ लेकर आ रहे हैं। ग्राहम की पिछली हॉरर वेबसीरीज ‘घोल’ को लोगों ने काफी पसंद किया था जिसके दूसरे पार्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार हैं। इस बीच ग्राहम ने हॉरर फिल्मों से लगाव और बेताल की शूटिंग से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं।
भास्कर को दिए इंटरव्यू में ग्राहम ने बताया कि उन्हें हॉरर फिल्में देखने और ऐसी ही स्टोरी पढ़ने का काफी शौक है। यही कारण है कि वे इस जॉनर की फिल्मों में खुद को काफी सहज पाते हैं। बकौल पैट्रिक ग्राहम, मैं जब कभी भी मैं प्रोजेक्ट बनाने की सोचता हूं तो दिमाग में सबसे पहले हॉरर ही आता है। मुझे ऐसा लगता है कि इस हॉरर में मुझे एक्सपेरिमेंट करने के लिए काफी आजादी मिल जाती है। ग्राहम इसके साथ ही मानते हैं कि भारत में हॉरर फिल्मों का मार्केट काफी अच्छा है।
इस बातचीत में ग्राहम ने आगे कहा कि वे खुद को लकी मानते हैं कि इस सीरीज को लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही फरवरी में पूरा कर लिया गया। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म के नजरिए से वह लॉकडाउन को अच्छा मानते हैं। ग्राहम ने कहा कि लॉकडाउन को देखा जाए तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बेहद ही खास समय है क्योंकि जब पूरी दुनिया ओटीटी पर कांटेक्ट देख रही है तो कहीं ना कहीं उन पर एक प्रेशर भी है कि वे दर्शकों के अपेक्षाओं पर खरे उतरें।
पैट्रिक ग्राहम ने बेताल की शूटिंग से जुड़ी बातों का जिक्र करते हुए कहा कि इस वेबसीरीज के एक हिस्से की शूटिंग लोनावला के एक रिमोट एरिया में की गई है। ग्राहम बताते हैं कि यहां पर शूटिंग करने के वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यहां एक पुराने रेलवे चलन के सीक्वेंस को शूट करना था। टनल करीब 800 मीटर लंबा था जिसमें जेनरेटर लेकर जाना काफी मुश्किल काम था। उन्होंने बताया कि सुरंग के अंदर शूट करते वक्त कई बार सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कई बार तो काफी घबराहट होने लगती थी। कई लोगों को तब फ्लू भी हो गया था। हमने बीमारी के बावजूद शूटिंग पूरी की।
गौरलतलब है कि बेताल वेबसीरीज का ट्रेलर लोगोंं को काफी आकर्षित कर रहा है जिसे 08 मई को नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है। यह वेबसीरीज 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। वहीं घोल की अगली कड़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि इसका सीजन 2 जल्द ही सबके सामने आएगा।

