बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ ख़ान ने 2025 के मेट गाला में पहली बार शिरकत की। इस दौरान किंग खान ने सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए खास कपड़े पहने थे- काले रंग का सूट, जिसमें खास तरह की जापानी बटन और तस्मानिया ऊन का इस्तेमाल हुआ था। मेट गाला के कारपेट पर किंग खान अपने आइकॉनिक पोज़ में नजर आए और बहुत स्टाइलिश लग रहे थे। लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में माना कि अंदर से वो इतने नर्वस थे कि वहां से भागने का मन कर रहा था। उन्होंने कहा कि वो मेट गाला सिर्फ अपने बच्चों आर्यन और सुहाना की खुशी के लिए गए थे।

SRK ने कहा – “मैं बहुत नर्वस था”

शाहरुख़ ने The New York Times से बात करते हुए कहा, “मैं पहले कभी इतना नर्वस नहीं हुआ।” उन्होंने मजाक में कहा, “मैं सोच रहा था कि अभी भाग जाऊं।” उन्होंने बताया कि वो असल ज़िंदगी में बहुत शर्मीले हैं और आमतौर पर टी-शर्ट और जींस पहनना पसंद करते हैं। फिर भी, न्यूयॉर्क में अपने 72 घंटे के स्टे में उन्होंने 24 घंटे सिर्फ एक परफेक्ट जींस ढूंढने में बिताए।

SRK ने मेट गाला में इतिहास रच दिया

शाहरुख़ पहले भारतीय मेल एक्टर बने जिन्होंने मेट गाला की रेड कारपेट (या इस बार ‘ब्लू कारपेट’) पर वॉक किया। उनके डिज़ाइनर सब्यसाची ने कहा कि शाहरुख़ को कंधे के पैड पसंद नहीं, इसलिए उन्हें सूट ऐसा बनाया गया जो उनके लिए आरामदायक हो। SRK ने कहा, “मैं ज्यादा रेड कारपेट पर नहीं जाता, मैं शर्मीला हूं। मेरे लिए ये पहली बार है।”

SRK बोले – ‘बच्चों की वजह से आया’

शाहरुख़ ने कहा कि मेट गाला में जाने का फैसला उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनके बच्चे बहुत एक्साइटेड थे। उन्होंने बताया कि जब उन्हें सब्यसाची ने बुलाया, तो घर पर बच्चों की प्रतिक्रिया थी – “वॉव!” लेकिन शाहरुख़ आज भी सोचते हैं कि बच्चों का वॉव इस बात के लिए था कि उन्हें बुलाया गया, या इस बात के लिए कि वो वहां अच्छे लगेंगे।

शाहरुख खान को नहीं पहचान पाई फॉरेन मीडिया

इस दौरान शाहरुख खान को फॉरेन मीडिया नहीं पहचान पाई। एक वायरल वीडियो में शाहरुख खान अपना परिचय देते नजर आ रहे हैं। यहां क्लिक करके आप देख सकते हैं।

इस साल की थीम थी “Superfine: Tailoring Black Style” और शाहरुख़ ने इसे अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से बेहतरीन बना दिया। उनके साथ इस साल की मेट गाला में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने भी पहली बार हिस्सा लिया। यहां क्लिक करके आप दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी का लुक देख सकते हैं।