बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग मूवी ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। शाहरुख खान अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी को लेकर मीडिया में बात करना बंद कर चुके हैं, लेकिन वो ट्विटर पर फैंस से जुड़ते हैं और #AskSRK सेशन में फैंस के सवालों के जवाब देते हैं। आज भी किंग खान ने फैंस से बात की और उनके सवालों के मजेदार जवाब दिए।

इस दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, ‘खाना खाया क्या भाई?’ जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, ‘क्यों भाई आप स्विगी से हो… भेज दोगे क्या?’

बैठे-बैठे किंग खान के ट्विटर पर स्विगी वालों का मुफ्त का प्रमोशन हो गया, वो भी खुद शाहरुख खान द्वारा। अब स्विगी वालों की तो चांदी हो गई मगर उनकी सोशल मीडिया टीम शाहरुख को जवाब न दें ये तो हो नहीं सकता। बस फिर क्या स्विगी ने भी ट्वीट कर दिया। स्विगी ने किंग खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हम हैं स्विगी से भेज दें क्या?’

शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से जीता फैंस का दिल

जब शाहरुख से पूछा गया उनके बच्चों को क्या सीखना चाहिए उनसे?

यूपीएसई न क्लियर कर पाने वाले फैन को शाहरुख का मिला साथ

डंकी या जवान में कौन सी फिल्म है ज्यादा चैलेंजिंग? शाहरुख खान ने दिया जवाब

क्या शॉवर लेते वक्त गाते या नाचते हैं शाहरुख खान, जानिए जवाब

शाहरुख खान और उनकी क्यूटनेस