बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बीते कुछ महीनों पहले फिल्म पठान रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने बेहद प्यार दिया था और इसकी जमकर कमाई हुई थी। शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
अभिनेता अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं। शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन चलाते हैं। अब हाल ही में किंग खान ने एक बार फिर आस्क एसआरके सेशन रखा, जिसमें उन्होंने कई सवालों के मजेदार जवाब दिए।
शाहरुख खान से फैंस ने कई तरह के सवाल पूछे जिनका शाहरुख खान बड़ी बेबाकी के साथ जवाब देते नजर आए। कोई उनके करियर से जुड़े सवाल करता नजर आया तो कोई उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछता दिखा। इस दौरान एक फैन ने अभिनेता से उनसे एक मजेदार सवाल किया।
शाहरुख खान से फैन ने पूछा मजेदार जवाब
शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने एक्टर से पूछा कि ‘यह हमेशा आपके पास बस 15 मिनट ही क्यों होते हैं, ‘भाभीजी घर का काम आप से ही करवाती हैं क्या?’ इस पर शाहरुख खान ने बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया। शाहरुख ने लिखा, ‘बेटा अपनी कहानी हमें ना सुना…जा घर की सफाई कर।’
एक्टर ने सिगरेट पीने पर कही यह बात
वहीं शाहरुख खान से एक फैन ने कहा कि ‘क्या सर आपने स्मोकिंग छोड़ दी।’ इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा कि ‘हां मैंने झूठ बोल दिया…मैं खुद ही कैंसर स्टिक के धुएं से घिरा हुआ हूं।’ एक्टर के जवाब के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा- ‘कभी कुछ नहीं होगा। #आस्क एसआरके हमेशा के लिए रहो क्योंकि दुनिया को प्यार की जरूरत है और आप ही हैं जो इसे बेतहाशा फैला रहे हैं।’
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही जवान में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पैन इंडिया फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। शाहरुख के अगले अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इसके बाद वह राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में दिखेंगे। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी हैं। इसे इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज करने की तैयारी चल रही है।