हिंदी सिनेमा जगत के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पास दौलत-शोहरत की कमी नहीं है। वो जिसके बारे में सोच भी लें तो वो उनकी हो जाती है। ऐसे में हाल ही में स्टारबक्स इंडिया के सीईओ सुशांत दास ने खुलासा किया है कि किंग खान इस ब्रैंड के बड़े फैन हैं। इसकी कॉफी को वो बेहद ही पसंद करते हैं। शाहरुख खान ज्यादा कई बार बता चुके हैं कि वो ज्यादा सोते नहीं हैं तो ऐसे में उनका कॉफी लवर होना लाज़मी है। हाल ही में स्टारबक्स के सीईओ ने बताया कि किंग खान उनके ब्रैंड की कॉफी के इस कदर दीवाने हैं कि उन्होंने इसके नए आउटलेट को अपने ऑफिस में खुलवाने के लिए उन्हें खुद अप्रोच किया था।
दरअसल, स्टारबक्स इंडिया के सीईओ हाल ही में राज शामनी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के ऑफिस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपना आउटलेट खोलने की वजह के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसे वहां इसलिए खोला क्योंकि ऐसा किंग खान चाहते थे। वो इस बातचीत में बताते हैं, ‘वो इसके बहुत बड़े फैन हैं, ऐसा कि मैंने सुना है। वो अपनी बिल्डिंग में इसका एक स्टोर चाहते थे, जहां उनके पास स्पेस था। ये एक बेहतरीन स्टोर है। शाहरुख खान यहां के मालिक हैं।’
सुशांत दास आगे बताते हैं, ‘उनके ऑफिस से मुझे ये कहते हुए किसी ने अप्रोच किया था कि वो इसके लिए उत्सुक हैं। क्या आप सब भी इसमें इंटरेस्टेड हो? यहां पर इसके लिए अच्छा स्पेस है और ये बेहतरीन है।’
ये स्टार्स भी हैं कॉफी के दीवाने
शाहरुख खान के साथ-साथ कॉफी के कई स्टार्स दीवाने हैं, जिसके खुलासे पिछले कुछ सालों में हुए हैं। किंग खान के कॉफी लव के बारे में एक बार फिल्ममेकर आनंद एल रॉय ने बताया था कि वो तंदूरी चिकन और कॉफी से जिंदा रह सकते हैं। इस लिस्ट में तमन्ना भाटिया, ‘जवान’ एक्टर संजीता भट्टाचार्य और आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और शाहरुख खान फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में आलिया ने एक बार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया था कि वो दोनों साथ में फिल्म कर रहे थे। एक सीन के दौरान किसी को भी कुछ नहीं बोलना था। माहौल काफी शांत था। इसी बीच अचानक से शाहरुख खान के पेट से आवाज सुनाई थी तो उन्हें बिस्कुट खाने के लिए दिया गया। उन्होंने बहुत सारी कॉफी पी। वहीं, आलिया ने अपना खाना खाया। उस समय एक्ट्रेस को काफी बुरा लगा कि वो खाना नहीं खाते हैं। उन्होंने किंग खान को कहा कि उन्हें खाना खाना चाहिए।
बहरहाल, अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अगली फिल्म बेटी सुहाना के साथ करने वाले हैं, जो कि जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर मूवी है। उनकी इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं। 2025, जनवरी में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगा। इसके अलावा एक्टर ‘पठान वर्सेज टाइगर’ में भी नजर आने वाले हैं।