बॉलीवुड सुपस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। जिस तरह शाहरुख अपनी किसी भी एक्टिविटी को लेकर उनके फैन्स का टॉपिक ऑफ इंट्रेस्ट बने रहते हैं, ठीक उसी तरह उनके स्टारकिड्स भी लोगों को पॉइंट ऑफ इंट्रेस्ट होते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है किंग खान की बेटी सुहाना खान का। इससे पहले जब सुहाना की शाहरुख के साथ एक तस्वीर सामने आई थी तो वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थीं। इसी तरह इस बार खुद किंग खान ने अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस तस्वीर में वह अपनी प्रिंसेस सुहाना के साथ नजर आ रहे हैं। किंग खान ने यह तस्वीर अपने ट्विटह हैंडल से शेयर की है।

तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा- जब नन्हें स्कूल वापस जाते हैं और किसी को इस बात का अहसास ही नहीं होता कि आपको कितनी बार आजमाया गया है। शाहरुख द्वारा इस तस्वीर को शेयर किया जाना इस बात का भी इशारा हो सकता है कि वह बहुत जल्द अपनी लाडली बेटी को बड़े पर्दे पर लॉन्च करने जा रहे हैं। शाहरुख की इस तस्वीर को अब तक तमाम लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। फोटो में शाहरुख और सुहाना काला चश्मा पहने नजर आ रहे हैं और यह तस्वीर असल में ब्लैक एंड व्हाइट है जिसमें रेड, ब्लू और ब्राउन कलर को फिल्टर किया गया है। तस्वीर में सुहाना काफी खूबसूरत लग रही हैं।

गौरतलब है कि शाहरुख हाल ही में फिल्म जब हैरी मेट सेजल में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे। हालांकि उनकी पिछली फिल्मों के साथ कंपेयर किया जाए तो यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। इस साल शाहरुख की कुल 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। पहली फिल्म थी 25 जनवरी को रिलीज हुई रईस और दूसरी जब हैरी मेट सेजल।