बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का गाना हवाएं रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला सॉन्ग बन गया है। प्रीतम के संगीत और अरिजीत सिंह की रुहानी आवाज से सजा यह गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे शाहरुख ओर अनुष्का पर फिल्माया गया है। गाने को मिले इतने शानदार रिस्पॉन्स से अनुष्का बेहद खुश हैं। इतनी खुश कि वह मारे खुशी के झूम रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह झूम रही हैं और बैकग्राउंड में जब हैरी मेट सेजल फिल्म का गाना हवाएं बज रहा है। इस वीडियो को खुद शाहरुख ने शूट किया है। अनुष्का ने शाहरुख को इस वीडियो को शूट करने के लिए क्रेडिट देते हुए कैप्शन में लिखा- हवाएं के 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाला गाना बनने की खबर ने मुझे एक्साइटेड कर दिया है। वीडियो को शूट और कोरियोग्राफ किया है “जब हैरी मेट सेजल” के हैरी यानि शाहरुख खान ने।
उधर शाहरुख खान ने भी अपने ट्विटर हैंडल से फैंस को शुक्रिया अदा किया। शाहरुख ने लिखा- इस प्यार के लिए शुक्रिया… हवाएं चलने दीजिए.. स्ट्रीम करते रहिए। अनुष्का के वीडियो को 15 घंटे के भीतर 6 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर तकरीबन तेहर सौ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं शाहरुख के ट्वीट को भी 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। यूट्यूब पर वीडियो को 89 लाख से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं यानि बहुत जल्द यह आंकड़ा 1 करोड़ से ऊपर चला जाएगा।
Thank you for the love … keep the Hawayein blowing..keep streaming https://t.co/P5pGNf0Tmd pic.twitter.com/gaunyViGrI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 27, 2017
फिल्म की कहानी की बात करें तो कई अलग-अलग देशों में शूट की गई इम्तियाज अली निर्देशित यह फिल्म एक ऐसे भारतीय गाइड के बारे में है जो कि विदेश में जाकर बस जाता है। अनुष्का शर्मा एक ऐसे ट्यूरिस्ट का किरदार निभा रही हैं जिनकी इंगेजमेंट रिंग कहीं खो जाती है और अब वह अंगूठी मिलने तक शाहरुख यानि उस गाइड का पीछा छोड़ने को राजी नहीं है। फिल्म के कई मिनी ट्रेलर रिलीज किए जाने के बाद आखिरकार फिल्म का फाइनल ट्रेलर कुछ ही दिन पहले रिलीज कर दिया गया है। 4 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह क्या कमाल दिखा पाती है।
