डीजे डिप्लो को आपने शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के पार्टी सॉन्ग फुर्र में देखा होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार अब एक्टर डीजे को अपने घर मन्नत में होस्ट करने वाले हैं। लेकिन वो अकेले नहीं आ रहे हैं बल्कि उनके साथ उनका बैंड मेजर लेजर भी आ रहा हैं। एक्टर ने यह निर्णय अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के निवेदन पर लिया है। बॉलीवुड के अपने कलीग्स के लिए एक्टर हमेशा से ही परफेक्ट होस्ट रहे हैं। अब इसका स्वाद चखने की बारी डिप्लो की है।

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि आर्यन और सुहाना खान रैपर के बहुत बड़े फैन हैं। इसी वजह से शाहरुख ने डिप्लो को अपने बैंड के साथ मन्नत आने का न्यौता दिया है। वो एक पार्टी आयोजिक करने का प्लान बना रहे हैं जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्त भी शामिल होंगे।

सूत्र ने आगे बताया कि इस पार्टी के लिए आर्यन खान खासतौर से भारत आ रहे हैं क्योंकि वो इस समय अमेरिका में आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। सूत्र ने कहा- आर्यन और सुहाना प्लानिंग में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। दोनों डिप्लो के म्यूजिक से काफी प्रभावित हैं उन्होंने पापा शाहरुख को बता दिया है कि शाम के लिए उन्होंने रैपर के गानों की प्लेलिस्ट बना ली है।

फरवरी में वीएच1 सुपरसॉनिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए डीजे डिप्लो भारत आ रहे हैं। अब किंग खान ने पार्टी का प्लान बना दिया है तो उम्मीद है कि वो मन्नत में बॉलीवुड के सितारों से मिलेंगे और उनके साथ एक यादगार समय बिताएंगे।