शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने साल 1984 में शादी की और 41 साल से दोनों एक दूसरे के साथ हैं। हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने अपनी शादी को याद किया। शबाना ने बताया कि वो अपनी शादी में बहुत सिंपल लुक में थीं और इसकी एक वजह थी।

शबाना ने कहा, “मैंने तय किया था कि मैं फिल्मी दुल्हन की तरह नहीं दिखूंगी। मैंने राजेश खन्ना, विनोद खन्ना जैसे कई एक्टर्स के साथ फिल्मों में शादी की है, और मुझे डर था कि अगर मैं भी दुल्हन की तरह सजी-धजी तो मुझे लगेगा कि मैं फिल्म में हूं। इसलिए मैंने बहुत ही सिंपल साड़ी पहनी, बालों में कुछ नहीं किया, कोई सजावट नहीं।”

उन्होंने कहा, “मुझे इतना ख़ौफ़ था कि मुझे अपनी शादी भी फिल्म का हिस्सा लगने लगेगा। एक समय आता है जब इंसान समझ ही नहीं पाता कि वह जो भावना महसूस कर रहा है, वह असली है या किरदार की।”

‘दर्द सिर्फ उनका नहीं…’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोलीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, इन पाक सितारों ने भी किया रिएक्ट

शबाना आज़मी और जावेद अख्तर ने 1984 में शादी की थी। जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं – जोया अख्तर और फरहान अख्तर।

जब शबाना ने जावेद से शादी की तो कई फैन्स निराश हुए। वो शबाना को एक मजबूत नारीवादी छवि के रूप में देखते थे। इस पर शबाना ने कहा, “ये आलोचना सही थी। मैं एक फेमिनिस्ट मॉडल मानी जाती थी और मैंने ऐसा कुछ किया जो लोगों को समझ नहीं आया। जैसे मैंने एक और औरत के हक पर अपनी खुशी को चुना। जिन लोगों ने मुझे नारीवादी के रूप में फॉलो किया, उनके पास नाराज़ होने का पूरा हक था।”

अमिताभ बच्चन ने शेयर की रेखा के साथ पुरानी तस्वीर, लिखा- इसके पीछे लंबी कहानी है | CineGram

शबाना और जावेद ने इस विवाद पर कभी कोई सफाई नहीं दी। उन्होंने कहा, “ये बहुत समझदारी भरा फैसला था, क्योंकि जब बहुत सारा कीचड़ उछाला गया, तो हमने कुछ नहीं कहा और धीरे-धीरे सब शांत हो गया।”

यहां देखिए जनसत्ता के खास शो सिनेग्राम का लेटेस्ट एपिसोड