एक्ट्रेस शबाना आजमी ने पहली बार में ही इंडियन सिनेमा में अपनी छाप छोड़ दी थी। शबाना ने फिल्म ‘अंकुर’ के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था और इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद भी अभिनेत्री ने एक के बाद एक अच्छी फिल्में दीं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक्टिंग के पहले अनुभव के बारे में बात की और बताया कि जब उन्होंने पहली बार कैमरा फैस किया तो डिजास्टर हो गया था।

फेलोशिप ऑफ लॉस्ट क्रिएटिव सोल्स के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान शबाना ने बताया कि मेकअप आर्टिस्ट ने उनके चेहरे पर इतना मेकअप कर दिया था कि वह मुश्किल से अपने डायलॉग बोल पा रही थीं। उन्होंने कहा,”पहली बार जब मैंने स्क्रीन टेस्ट किया, तो यह एक डिजास्टर था। क्योंकि उन्होंने मुझ पर इतना मेकअप लगा दिया था कि मैं अपना मुंह भी नहीं खोल पा रही थी। बहुत सारा मेकअप था। मैं इतनी भयानक लग रही थी कि मैंने कहा कि 100 प्रतिशत वे मुझे बाहर निकाल देंगे क्योंकि यह बिल्कुल भी काम नहीं करेगा। लेकिन, मुझे एहसास हुआ कि ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरे चेहरे पर बहुत सारा पैनकेक था और ऐसा नहीं होना चाहिए।”

हालांकि शबाना सबको पसंद आईं। शबाना ने 1974 में श्याम बेनेगल की ‘अंकुर’ से अपनी शुरुआत की और बेसट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। वह आभारी हैं कि उनके लक्ष्मी के किरदार को वास्तविक रूप में प्रेजेंट किया गया था। “मैं वास्तव में श्याम की आभारी हूं कि हमने बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया था, बिल्कुल भी बेस नहीं था, इसलिए आप वास्तविक जीवन में बिल्कुल वैसे ही दिखते हैं। मुझे लगता है कि इससे यह आसान हो गया।”

‘अमर अकबर एंथनी’, ‘अर्थ’, ‘पार’ और ‘गॉडमदर’ जैसी फिल्में देने वाली शबाना के लिए मेनस्ट्रीम सिनेमा में कैमरे का सामना करना हमेशा एक चुनौती रही है। इस बारे में बात करते हुए शबाना ने कहा,”जब मैं मेनस्ट्रीम सिनेमा कर रही थी, तो मुझे कैमरे का सामना करने में कठिनाई होती थी। आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन एक समय था जब मेरी महत्वाकांक्षा सुलक्षणा पंडित की तरह दिखने की थी और मेरे चेहरे पर इन भयानक विग और मेकअप के अलावा, मैंने इसे फिट करने के लिए बहुत मेहनत की और जितना अधिक मैंने फिट होने की कोशिश की, उतना ही बुरा होता गया। मैंने देखा।”

शबाना की इस वक्त करण जौहर निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आ रही हैं। ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं। फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह शामिल हैं।