बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपनी फिल्मों और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्टिंग से इतर वह अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जानी जाती हैं। शबाना आजमी समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं। वहीं हाल ही में वह अपनी एक और पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, शबाना आजमी ने ट्विटर पर पति जावेद अख्तर व सौतेले बेटे फरहान अख्तर की तस्वीर शेयर की।

शबाना आजमी ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “ये लोग जुड़वा भाई हो सकते थे।” पोस्ट में एक्ट्रेस ने फरहान अख्तर और जावेद अख्तर को टैग भी किया। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

शबाना आजमी के ट्वीट का जवाब देते हुए जावेद खान नाम के एक यूजर ने लिखा, “व्यक्तित्व के मामले में जावेद साहब अपेक्षाकृत ऊपर हैं।” वहीं फिल्म निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं।” विष्णु नाम के एक यूजर ने लिखा, “लेकिन उनका व्यवहार, व्यक्तित्व और स्वभाग एक-दूसरे से बिल्कुल ही अलग है।”


मोहम्मद नाम के एक यूजर ने शबाना आजमी के ट्वीट के जवाब में लिखा, “व्यक्तित्व से इतर एक कॉमन चीज लेखन भी है। आप ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में डायलॉग और खासकर पॉयम को अनदेखा नहीं कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर ‘गली बॉय’ में जावेद साहब के भी डायलॉग।”

अनीता नाम की यूजर ने शबाना आजमी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बिल्कुल सही, दोनों ही वाकई में बहुत हैंडसम हैं। लेकिन यह कहना पड़ेगा कि जावेद साहब अपनी सूझ-बूझ से हमेशा मेरा दिल जीत लेते हैं।” वहीं आशीष शर्मा नाम के यूजर ने शबाना आजमी के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा, “इसमें नया क्या है? यह जेनेटिक होता है जो हमेशा ही पिता से उसके बेटे को मिलता है।”

अमित नाम के यूजर ने ट्वीट के जवाब में ‘भाग मिल्खा भाग’ का भी जिक्र किया। यूजर ने लिखा, “अगर जावेद साहब ने अपनी 30 वर्षीय उम्र में ‘भाग मिल्खा भाग’ की होती तो मैं दावे से कह सकता हूं कि फर्क करना मुश्किल हो जाता।”